सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 7 महीने हो चुके हैं ,लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनके फैंस इस सदमे से अब तक उबर नहीं पाए हैं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी हमेशा सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं. श्वेता ने सुशांत का हाथ से लिखा हुआ एक लेटर पोस्ट किया है. जिसमे सुशांत ने ज़िंदगी के बारे में कुछ बातें लिखीं थीं. सुशांत के फैंस इस लेटर को पढ़कर और भी इमोशनल हो गए हैं.
सुशांत ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, मुझे लगता है मैंने ज़िंदगी के 30 साल बिता दिए, पहले 30 कुछ बनने की कोशिश में। मैं चीज़ों में अच्छा बनना चाहता था ,मैं टेनिस ,स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था. मैंने हर चीज़ को उसी नज़रिए से देखा ,मैं जैसा हूँ उससे खुश नहीं हूँ लेकिन क्या मैं चीज़ों में अच्छा हो पाया। मुझे लगता है ,मैं गलत कर रहा था,क्योंकि सही तरीका ये था की मुझे पता लगना चाहिए था की मैं पहले से क्या था !!!
श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत को इंसाफ दिलाने की लगातार कोशिश कर रहीं हैं. सोशल मीडिया के जरिये श्वेता सुशांत को लेकर कई पोस्ट करती रहती हैं. सुशांत की कई यादें और तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट पर पोस्ट की हैं. श्वेता के इन पोस्ट को देखकर सुशांत के फैंस भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. सुशांत के परिवार के साथ सबको यही इंतज़ार है कि सुशांत को इंसाफ कब मिलेगा।
सुशांत सिंह मामले में केस सारे मोड़ देखने को मिल रहे हैं. सुशांत सिंह की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को रद्द करने का फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा है. दरअसल रिया ने ये दावा किया है कि सुशांत की बहनों ने उन्हें डॉक्टरों की सलाह के बिना दवाएं दी थीं। साथ ही एंग्जाइटी के लिए नकली प्रिस्क्रिप्शन भी बनवाया था. रिया पर भी सुशांत के घरवालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि रिया ने सुशांत के साथ फ्रॉड किया है. सुशांत केस की जांच एनसीबी और सीबीआई कर रही है.
Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…
निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…