वास्तु के अनुसार जानें क्या है घर में वॉल क्लॉक लगाने की सही दिशा? (Vastu Tips For Right Place To Hang Wall Clock)

क्लॉक यानि घड़ी का काम केवल सही समय बताना ही नहीं है, बल्कि होम डेकोर में क्लॉक की भूमिका बहुत अहम होती है. इसके अलावा वास्तु के अनुसार घर में वॉल क्लॉक लगाने से सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इनके अलावा वास्तु के अनुसार घर में क्लॉक लगाने के और भी फायदे होते हैं.  चलिए जानते हैं-

  • वॉल क्लॉक को कमरे के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.
  • वास्तु के अनुसार भूलकर भी क्लॉक को दक्षिण दिशा में न लगाएं. दक्षिण दिशा में लगाने से है में नकारात्मक ऊर्जा घर में बहुत ज़्यादा हावी होती है.
  • घर में किसी भी कमरे के दरवाज़े के ऊपर वॉल क्लॉक न लगाएं. ऐसा करने से जितनी बार घर के लोग वॉल क्लॉक ने नीचे से निकलते हैं, उतनी बार उन पर नेगेटिव एनर्जी का असर पड़ता है.
  • दीवार पर लगी हुई क्लॉक अगर ख़राब हो गई है, तो उसे तुरंत उतार दें.
  • क्लॉक बंद हो गई है और उसका सेल ख़त्म हो चुका है, तो सेल को तुरंत बदल दें. क्योंकि बंद और रुकी हुई घड़ी की सुईयों से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा  का संचार होता है.
  • घर में रुकी हुई वॉल क्लॉक को लगाने से दरिदता बढ़ती है. इसलिए रुकी हुई वॉल क्लॉक का सेल बदलें या फिर उसे तुरंत निकाल दें.
  • ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वाली वॉल कलर गलती से भी घर में न लगाएं.
  • इनकी बजाय घर में लाइट ग्रीन, ब्राउन और येलो कलर की क्लॉक लगाना वास्तु के अनुसार शुभ होता है.
  • घर में लगी सभी घड़ियों का समय एक ही रखें.

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

गणेशोत्सवातील आरत्या कुणी रचल्या? त्या मागची गोष्ट काय? याचा उलगडा करणारा वेगळा कार्यक्रम (A Special Program Explaining The Stories Behind Various Prayers Of Ganeshotsav Will Telecast Soon)

गणपती बाप्पाच्या आगमनासाठी आता अवघे काही दिवस उरले आहेत. भक्तीमय वातावरणाने भारावून टाकणारे हे १०…

September 16, 2023

इनके कहने पर ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण ने किया मां का रोल, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुईं इसके लिए राजी (Deepika Padukone Played Role of Mother in ‘Jawan’, Actress told How She agreed for This)

फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जबरदस्त केमेस्ट्री ने दर्शकों की खूब…

September 16, 2023

आता मला लग्न करायचे आहे अन्… गोविंदाची भाची रागिणी खन्नाने व्यक्त केली इच्छा (Govinda’s Niece Ragini Khanna is planning to get Married)

टीव्हीवरील हिट शो 'ससुराल गेंदा फूल' मधील आपल्या अभिनयामुळे घराघरात लोकप्रिय झालेली अभिनेत्री रागिणी खन्ना…

September 16, 2023

नुपूर शिखरेच्या पूर्वी या व्यक्तीला डेट करायची आमिर खानची लेक आयरा, या कारणामुळे नात्यात आलेला दुरावा (Before Nupur Shikhare, Aamir Khan’s Daughter Ira was Dating this Person)

मुंबई- बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानची लाडकी लेक इरा खान ही कोणत्या ना कोणत्या कारणाने…

September 16, 2023
© Merisaheli