वास्तु के अनुसार जानें क्या है घर में वॉल क्लॉक लगाने की सही दिशा? (Vastu Tips For Right Place To Hang Wall Clock)

क्लॉक यानि घड़ी का काम केवल सही समय बताना ही नहीं है, बल्कि होम डेकोर में क्लॉक की भूमिका बहुत अहम होती है. इसके अलावा वास्तु के अनुसार घर में वॉल क्लॉक लगाने से सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इनके अलावा वास्तु के अनुसार घर में क्लॉक लगाने के और भी फायदे होते हैं.  चलिए जानते हैं-

  • वॉल क्लॉक को कमरे के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.
  • वास्तु के अनुसार भूलकर भी क्लॉक को दक्षिण दिशा में न लगाएं. दक्षिण दिशा में लगाने से है में नकारात्मक ऊर्जा घर में बहुत ज़्यादा हावी होती है.
  • घर में किसी भी कमरे के दरवाज़े के ऊपर वॉल क्लॉक न लगाएं. ऐसा करने से जितनी बार घर के लोग वॉल क्लॉक ने नीचे से निकलते हैं, उतनी बार उन पर नेगेटिव एनर्जी का असर पड़ता है.
  • दीवार पर लगी हुई क्लॉक अगर ख़राब हो गई है, तो उसे तुरंत उतार दें.
  • क्लॉक बंद हो गई है और उसका सेल ख़त्म हो चुका है, तो सेल को तुरंत बदल दें. क्योंकि बंद और रुकी हुई घड़ी की सुईयों से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा  का संचार होता है.
  • घर में रुकी हुई वॉल क्लॉक को लगाने से दरिदता बढ़ती है. इसलिए रुकी हुई वॉल क्लॉक का सेल बदलें या फिर उसे तुरंत निकाल दें.
  • ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वाली वॉल कलर गलती से भी घर में न लगाएं.
  • इनकी बजाय घर में लाइट ग्रीन, ब्राउन और येलो कलर की क्लॉक लगाना वास्तु के अनुसार शुभ होता है.
  • घर में लगी सभी घड़ियों का समय एक ही रखें.

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

मालिकांमध्येही दिसणार गणेशोत्सवाची धूम, दणक्यात होणार बाप्पाचं स्वागत ( Ganpati Special Episode In Marathi Tv Serial)

गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…

September 5, 2024

पेशव्यांच्या दरबारातील व्यंकटध्वरी नरसिंह शास्त्री यांच्या भूमिकेत गश्मीर महाजनी : ‘फुलवंती’ या ऐतिहासिक चित्रपटातील महत्त्वाची व्यक्तिरेखा (Actor Gashmir Mahajani Plays The Role Of A Powerful Shastri From Peshwa’s Ministry)

छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात  एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…

September 5, 2024

अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली कशी घेतायत वामिका व अकायची काळजी, अभिनेत्रीनेच केलं शेअर(Anushka Sharma says she and Virat Kohli cook for Vamika and Akaay, Actress gives Parenting tips)

विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…

September 5, 2024
© Merisaheli