Entertainment

फिल्म ‘शोले’ के कालिया उर्फ विजू खोटे का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर (Veteran Actor Viju Khote Died Today)

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभानेवाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का सोमवार सुबह निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 77 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के अपने घर में अंतिम सांस ली. विजू खोटे के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. तमाम सेलेब्स के साथ उनके फैन्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विजू खोटे के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा, ‘एक बेहतरीन एक्टर के निधन की खबर सुनकर काफी उदास हूं. मेरी संवेदना उनके परिवार के लोगों के साथ है.  टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी विजू खोटे को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. कविता ने लिखा,  ‘सीरियल FIR के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला. जिस तरह आज वो चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. ‘
विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया. शोले फिल्म के अलावा उन्हें अंदाज अपना अपना में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है. विजू खोटे की आखिरी फिल्म जाने क्यों दे यारो थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. विजू ने हिंदी और मराठी सिनेमा की तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढ़ेंः कपिल देव, लक्ष्मी अग्रवाल, गुंजन सक्सेना, मां शीला आनंद पर बन रही हैं फिल्में, देखें बॉलीवुड की 8 आगामी बायोपिक्स (8 Upcoming Bollywood Films Based On Biopics)

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli