Entertainment

‘छावा’ की रिलीज से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे विकी कौशल, रश्मिका मंदाना संग हाथ जोड़कर की अरदास, तस्वीरें शेयर कर लिखा: ‘शांति, दिव्यता, प्रार्थना की शक्ति…रब मेहर बख्शे’ (Vicky Kaushal Visits Golden Temple Ahead Of Chhaava Release, Seeks Blessings With Rashmika Mandanna, Writes: Peace, Divinity, Power)

विकी कौशल (Vicky Kaushal/, अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने देखने के बाद ऑडियंस फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है. खुद विकी भी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

इस विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. कोलकाता, पटना के बाद विकी सोमवार को अमृतसर पहुंचे, जहां पहुंचते ही वो गोल्डन टेंपल (Vicky Kaushal Visits Golden Temple) पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर आशीर्वाद (Vicky Kaushal seeks blessings of Sri Harmandir Sahib) लिया. विकी ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल से कई तस्वीरें शेयर (Vicky Kaushal shares pics from Golden Temple) की हैं.

इस मौके पर विकी के साथ रश्मिका मंदाना भी मंदिर में मौजूद रहीं. दोनों ने हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास की. इसके बाद अमृतसर सरोवर के किनारे बैठकर कीर्तन सुना.

विकी कौशल व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर रुमाला बांधे नजर आए. वहीं, रश्मिका पिंक कलर की सूट-सलवार में नजर आईं. पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी दिखीं.

गोल्डन टेंपल में आशीर्वाद लेने के बाद विकी और रश्मिका ने पंजाबी फूड भी एंजॉय किया और फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराई. इस मौके पर विकी कौशल ने कहा, “अमृतसर आना मेरे लिए घर जैसा है. मेरा घर यहां से दो घंटे की दूरी पर होशियारपुर में है. किसी फिल्म की शूटिंग हो या किसी अच्छे काम की शुरुआत करनी हो, मैं हरमंदिर साहिब आ जाता हूं. इस बार भी हमने यहां माथा टेककर अरदास की है. अब देखते हैं 14 फरवरी को.”

विकी और रश्मिका सोमवार सुबह ही अमृतसर पहुंचे थे और देर शाम उन्होंने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल से कई तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, “#SriHarmandirSahib  में कुछ तो है! शांति, दिव्यता, प्रार्थना की शक्ति. जैसा कि हम #छावा को दुनिया के सामने ला रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि यह इस पवित्र स्थान से प्रेरित शक्ति और भक्ति का एक अंश भी दर्शाएगा. रब्ब मेहर बख्शे. सतनाम वाहेगुरु.”

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. ‘छावा’ वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025
© Merisaheli