Entertainment

‘छावा’ की रिलीज से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे विकी कौशल, रश्मिका मंदाना संग हाथ जोड़कर की अरदास, तस्वीरें शेयर कर लिखा: ‘शांति, दिव्यता, प्रार्थना की शक्ति…रब मेहर बख्शे’ (Vicky Kaushal Visits Golden Temple Ahead Of Chhaava Release, Seeks Blessings With Rashmika Mandanna, Writes: Peace, Divinity, Power)

विकी कौशल (Vicky Kaushal/, अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने देखने के बाद ऑडियंस फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है. खुद विकी भी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

इस विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. कोलकाता, पटना के बाद विकी सोमवार को अमृतसर पहुंचे, जहां पहुंचते ही वो गोल्डन टेंपल (Vicky Kaushal Visits Golden Temple) पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर आशीर्वाद (Vicky Kaushal seeks blessings of Sri Harmandir Sahib) लिया. विकी ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल से कई तस्वीरें शेयर (Vicky Kaushal shares pics from Golden Temple) की हैं.

इस मौके पर विकी के साथ रश्मिका मंदाना भी मंदिर में मौजूद रहीं. दोनों ने हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास की. इसके बाद अमृतसर सरोवर के किनारे बैठकर कीर्तन सुना.

विकी कौशल व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर रुमाला बांधे नजर आए. वहीं, रश्मिका पिंक कलर की सूट-सलवार में नजर आईं. पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी दिखीं.

गोल्डन टेंपल में आशीर्वाद लेने के बाद विकी और रश्मिका ने पंजाबी फूड भी एंजॉय किया और फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराई. इस मौके पर विकी कौशल ने कहा, “अमृतसर आना मेरे लिए घर जैसा है. मेरा घर यहां से दो घंटे की दूरी पर होशियारपुर में है. किसी फिल्म की शूटिंग हो या किसी अच्छे काम की शुरुआत करनी हो, मैं हरमंदिर साहिब आ जाता हूं. इस बार भी हमने यहां माथा टेककर अरदास की है. अब देखते हैं 14 फरवरी को.”

विकी और रश्मिका सोमवार सुबह ही अमृतसर पहुंचे थे और देर शाम उन्होंने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल से कई तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, “#SriHarmandirSahib  में कुछ तो है! शांति, दिव्यता, प्रार्थना की शक्ति. जैसा कि हम #छावा को दुनिया के सामने ला रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि यह इस पवित्र स्थान से प्रेरित शक्ति और भक्ति का एक अंश भी दर्शाएगा. रब्ब मेहर बख्शे. सतनाम वाहेगुरु.”

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. ‘छावा’ वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- स्टडी टेबल (Short Story- Study Table)

कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…

March 17, 2025

एकच पणती (Short Story: Ekach Panati)

आकाश डॉक्टर बनला. लहानपणापासूनच तो खूप जिद्दी, हेकेखोर, बेजबाबदार होता. आई-बाबा, बहिणीबद्दल त्याने कोणतीही आत्मियता…

March 17, 2025

Nature’s Punch

Say hello to the fresh and new-fangled look and stand out in the crowd even…

March 17, 2025

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025
© Merisaheli