Categories: FILMEntertainment

विकी कौशल ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, घाट पर की गंगा आरती, हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आए एक्टर, बोले- यहां आकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं (Vicky Kaushal visits Prayagraj, takes holy dip at Maha Kumbh, performs Ganga Aarti, Says- Feeling fortunate)

विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) थिएटर में रिलीज हो चुकी है और लोगों का पहला रिएक्शन भी आ चुका है. दिल दहला देने वाले युद्ध के सीन्स से लेकर इमोशनल एक्टिंग तक, ‘छावा’ को खूब तारीफें (Chhaava box office report) मिल रही हैं. लोग इसे विकी कौशल के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स का भी शानदार रिव्यू मिल रहा है.

इस फिल्म के लिए विकी कौशल ने बड़ी कड़ी मेहनत की है. पिछले कई दिनों से वो फिल्म के प्रमोशन में भी बिजी रहे. ज्योतिर्लिंग, गोल्डन टेंपल से लेकर शिरडी के साईं बाबा का आशीर्वाद तक लेने गए. और फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को विकी कौशल प्रयागराज (Vicky Kaushal visits Prayagraj) पहुंचे और महाकुंभ में पवित्र स्नान किया.

हालांकि महाकुंभ से विकी ने कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन प्रयागराज से महाकुंभ जाते हुए उनकी कई वीडियो वायरल हैं. इसके अलावा संगम में डुबकी (Vicky Kaushal takes holy dip at Maha Kumbh) लगाते हुए भी उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो हाथ जोड़कर श्रद्धा भाव से कुंभ स्नान करते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके फैन पेज पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं. कुंभ स्नान के बाद विकी ने गंगा आरती (Vicky Kaushal performs Ganga Aarti) भी की और छावा की सक्सेस के लिए आशीर्वाद लिया.

यहां विकी कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”कुंभ आकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं. अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.”

विकी का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे के साथ कॉमेंट सेक्शन में हाजिरी लगा रहे हैं.

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. ‘छावा’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को जिस तरह की ओपनिंग मिली है, उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli