Entertainment

VIDEO: ऐश्वर्या राय के सरनेम से हटा ‘बच्चन’, तलाक की खबरों के बीच दुबई इवेंट में ‘बच्चन’ के बिना प्रदर्शित हुआ एक्ट्रेस का नाम (VIDEO: ‘Bachchan’ Removed From Aishwarya Rai’s Surname, Amid Reports of Divorce, Actress’s Name Was Displayed Without ‘Bachchan’ in Dubai Event)

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरों के बीच लगातार कपल से जुड़ी तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. कभी अभिषेक बच्चन अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं तो कभी ऐश्वर्या राय वीडियो शेयर कर लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इन सबके बावजूद तलाक के मुद्दे पर दोनों ने अब तक चुप्पी साधे रखी है, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सरनेम से ‘बच्चन’ हटा दिया है. दरअसल, दुबई के एक इवेंट में बच्चन सरनेम के बिना ही ऐश्वर्या राय के नाम को प्रदर्शित किया गया, जिसके बाद यही चर्चा हो रही है कि क्या वाकई में ऐश्वर्या ने अपने नाम से बच्चन सरनेम हटा दिया है.

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई में ग्लोबल वूमन फोरम इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर खुलकर बात की. इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ऐश्वर्या द्वारा पैनलिस्टों की सराहना करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस कई क्षेत्रों में महिलाओं के काम और उनके प्रयासों की सराहना करती नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- ‘ अपनी इज्जत से समझौता न करें’ (Amidst The News of Divorce From Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Shared a Video, Said- ‘Don’t Compromise With Your Respect’)

इस इवेंट में जब ऐश्वर्या राय स्टेज पर आईं तो बैकग्राउंड में एक बड़ी सी स्क्रीन पर उनका नाम और प्रोफेशन दिखाया गया. स्क्रीन पर ऐश्वर्या राय/ इंटरनेशनल स्टार प्रदर्शित किया गया, जबकि उनके नाम से बच्चन सरनेम गायब रहा. उनके नाम से बच्चन को गायब देखकर अब चर्चा जोरों पर है कि तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने अपने नाम से बच्चन सरनेम हटा लिया है.

ऐश्वर्या राय के इंट्रोडक्शन से बच्चन सरनेम हटाने की वजह से एक बार फिर से कपल के तलाक की अटकलों को हवा मिल गई है. एक्ट्रेस के वीडियो को देखने के बाद अब लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या संभावित तौर पर शादी के बाद वाला अपना सरनेम छोड़ सकती हैं, जबकि एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौर करें तो वहां अब भी ऐश्वर्या राय बच्चन ही लिखा हुआ है.

ऐश्वर्या राय के वेरिफाइड अकाउंट पर अभी भी उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन ही लिखा हुआ है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शॉर्ट नेम एआरबी भी रखा हुआ है. ऐसे में हो सकता है कि दुबई इवेंट के वीडियो में स्पेस या प्रोफेशनल रिप्रेजेंटेशन के लिए उनके पहले नाम का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय ने अभी तक ऑफिशियली बच्चन सरनेम को हटाने का कोई संकेत नहीं है.

बता दें कि दुबई इवेंट में शामिल होने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई लौट आई हैं. गुरुवार सुबह एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वो ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. एयरपोर्ट पर पपाराजी को देखते ही एक्ट्रेस ने फैंस को ग्रीट किया और मुस्कुराते हुए उन्होंने कैमरे के लिए भी पोज दिया. यह भी पढ़ें: ‘मैं जो व्यक्ति हूं उसे बदल नहीं सकता…’ ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है अभिषेक बच्चन का यह बयान (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors For Aishwarya Rai)

गौरतलब है कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों को जोर उस वक्त मिला था, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की शादी में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेले पहुंची थीं. वहीं अभिषेक बच्चन उनके साथ न आकर बच्चन फैमिली के साथ शादी में शरीक होने के लिए पहुंचे थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli