Entertainment

VIDEO: मुश्किल में फंसी रवीना टंडन, ड्राइवर पर लापरवाही और एक्ट्रेस पर लगा नशे में धुत्त होकर तीन महिलाओं से मारपीट करने का आरोप (VIDEO: Raveena Tandon in Trouble, Driver Accused of Negligence and Actress Accused of Assaulting Three Women While Drunk)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर नशे में धुत्त होकर मुंबई के बांद्रा में तीन महिलाओं से दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगा है. इसके साथ ही उनके ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है. दरअसल, रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस को घेरकर कुछ लोग उनके साथ बहस और धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ एक्ट्रेस को घेर लिया, बल्कि रवीना के ड्राइवर द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों पक्षों की तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. यह भी पढ़ें: बेटी राशा के साथ भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंचीं रवीना टंडन, महादेव का लिया आशीर्वाद, एक्ट्रेस का सिंपल लुक और राशा की सादगी ने जीता सबका दिल… (Raveena Tandon Visits Bhimashankar Temple With daughter Rasha Thadani, See Pictures)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रवीना टंडन के ड्राइवर पर रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और तीन लोगों को टक्कर मारने का आरोप है. टक्कर मारने के बाद जब लोगों ने उन्हें रोका तो एक्ट्रेस कथित तौर पर नशे की हालत में कार से बाहर निकलीं, फिर पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने लगीं.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि पीड़ित और इलाके के स्थानीय लोग एक्ट्रेस को घेरकर पुलिस को बुलाने की बात कह रहे हैं. भीड़ में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम्हें आज की रात जेल में गुजारनी पड़ेगी. इसके साथ ही यह भी कहा कि मेरी नाक से खून बह रहा है.

देखें वीडियो-

गुस्साई भीड़ के बीच घिरीं रवीना इस दौरान लोगों से वीडियो रिकॉर्ड न करने की रिक्वेस्ट करती दिखीं और जब वहां मौजूद लोगों ने उन पर अटैक करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस को यह कहते हुए सुना गया कि ‘धक्का मत दो, कृपया मुझे मत मारो.’

बांद्रा में रहने वाले मोहम्मद नाम के शख्स ने वीडियो में पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताता है कि उनकी मां, बहन और भतीजी रिजवी कॉलेज के पास से गुजर रही थीं, तभी रवीना की कार से उन्हें चोट लग गई. शख्स ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में बात करनी चाही तो ड्राइवर ने उनकी भतीजी और मां पर हमला कर दिया. इसके बाद रवीना नशे की हालत में कार से बाहर निकलीं और मेरी मां को इतना मारा कि उनके सिर में चोट लग गई. यह भी पढ़ें: रवीना टंडन बेटी राशा के साथ घृष्णेश्वर और त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करने पहुंचीं: माथे पर शिव तिलक लगाए भक्ति में डूबी नजर आईं (Raveena Tondon visits Trimbakeshwar and Grushneshwar Jyotirlinga Temples with daughter Rasha Thadani, seeks blessings of Lord Shiva)

इसके साथ ही शख्स ने दावा किया कि वो और पीड़ित चार घंटे तक खार पुलिस स्टेशन में इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली गई. शख्स की मानें तो पुलिस थाने में उनसे कहा गया कि वो मामला पुलिस स्टेशन के बाहर ही सुलझा लें. बहरहाल, इस पूरे मामले में अभी तक रवीना टंडन की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ऋषि कपूर यांना दिलेले वचन पाळण्यासाठी सलमान खानची एक्स गर्लफ्रेंड करते प्रयत्न,गले २० वर्ष राज किरण यांना घेतेय शोध (Somy Ali Has Spent 20 Years Trying To Find Actor Raj Kiran, Shares A Long Post)

'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…

September 6, 2024

सत्य घटनेवर आधारित ‘मानवत मर्डर्स’ या वेब सीरिजचा ट्रेलर रिलीज (Trailer Release Of Sai Tamhankars New Web Series Humanat Murders)

सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…

September 6, 2024

औषधीय गुणों से भरपूर पीच (Surprising Health Benefits Of Peach)

पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…

September 6, 2024

ऑपरेशननंतर सलमान खानने लगेचच सुरु केलं बिग बॉस २ चं शूटिंग सुरू (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18)

बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…

September 6, 2024

कहानी- तीसरा बेटा (Short Story- Teesra Beta)

विचारों की रेल पूरी तेज़ी से दौड़ रही थी. तभी फोन की घंटी बजी और…

September 6, 2024
© Merisaheli