विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)
विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया. उनकी कई बातें, उन्हें और भी ख़ास बनाती हैं. आइए, इन्हीं कही-अनकही बातों को जानें.
– मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि मुझे कई अच्छे कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला, जो वाकई में लाजवाब रहा. एक्टिंग एक तरह से आपके बेहतर रिएक्शन का ही तो परिणाम होता है. ऐसे में जब हमारे सामने बेहतरीन को-स्टार होते हैं, तब हम अपने अभिनय को और भी बेहतर कर पाते हैं.
यदि मेरे फेवरेट फिल्मों व कैरेक्टर की बात करें, तो इसे चुनना बेहद मुश्किल है. मुझे पर्सनली हल्की-फुल्की फिल्में करना पसंद है. परंतु मेरी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में मेरा सुलु का क़िरदार, ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क का और शकुंतला देवी की भूमिकाएं दिलचस्प रहीं और इन्हें निभाने में मज़ा आया.
शादी के बाद भी प्यार और रोमांस को बनाए रखना सब कुछ आप पर होता है. जिस तरह शादी के पहले कपल्स अपने प्यार में रोमांच और गहराई का अनुभव करते हैं, उसी तरह बाद में इसे बरक़रार रख सकते हैं, बस ऐसा करने की कोशिश और लगाव दोनों के बीच होना चाहिए.
जब कभी मेरी फिल्में अच्छा करती हैं और इसका क्रेडिट मुझे दिया जाता है, तो दिल को सुकून मिलता है. यूं लगता है कि आपकी मेहनत सफल रही. मेरा भाग्य ने हमेशा ही साथ दिया. मुझे कई अच्छी फिल्में मिलीं और करियर के सही समय कामयाबी ने भी साथ दिया.
मुझे हंसना और हंसी-मज़ाक करना अच्छा लगता है. कह सकती हूं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे सीरियस एक्ट्रेस समझा जाता है, जबकि मैं गंभीर व्यक्तित्व वाली नहीं हूं. दरअसल, केवल मैं अपना काम ही गंभीरता से करती हूं बस.
साड़ी जो है, वो मेरी नज़र में बेहद सेक्सी परिधान है. हां, यह बहुत कुछ आपके मूड पर भी निर्भर करता है. अगर आप मंदिर जाएंगी, तब आप साड़ी अलग तरह से पहनेंगी. पार्टी में आपका लुक डिफरेंट हो जाता है. ऑफिस जाते हैं, तो आपका पहनावा अलग हो जाता है. साड़ी एकमात्र ऐसा परिधान है, जो आपको गले लगाता है, साथ ही यह आशा नहीं रखता कि आप उसमें फिट हो जाएंगी.
‘भूल भुलैया 3’ फिल्म में मेरे मंजुलिका के क़िरदार को मिल रहे प्यार से मैं बहुत ख़ुश हूं. आख़िरकार 17 साल बाद मैं मंजुलिका बनकर दोबारा लौटी हूं. पर मुझे दुगुनी ख़ुशी उस समय होगी, जब आने वाले 17 सालों तक मेरे फैंस मुझे इसी तरह से और प्यार दें.
मुझे खाने, सोने और फिल्में देखने का बहुत शौक है. जब मैं फिल्मों की शूटिंग नहीं कर रही होती, तब अधिकतर घर पर ही रहती हूं. पति-परिवार के साथ समय बिताती हूं. अपनी पसंद के काम करती हूं, जैसे- पढ़ना, आराम करना, लोगों से मिलना-जुलना.