Entertainment

डिलीवरी के बाद विनी अरोड़ा ने 9 महीनों मे घटाया 12 किलो वज़न, धीरज धूपर की पत्नी का बॉडी ट्रांसफार्मेशन देखकर हैरान हुए लोग (Vinny Arora’s shocking body transformation post delivery, Dheeraj Dhoopar’s wife lost 12 Kg in 9 months)

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में करण के नाम से घर-घर मशहूर हुए एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinni Arora) जब से बेटे ज़ायन के पैरेंट्स बने हैं, तब से वो जमकर पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अक्सर बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं जिसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब विन्नी अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ऐसा शेयर कर दिया है कि देखनेवाले शॉक रह जा रहे हैं.

दरअसल धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा ने शॉकिंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Vinny Arora Transformation) किया है. प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी उनका काफी वज़न बढ़ गया था. लेकिन पिछले 9 महीने में ही विन्नी ने काफी वज़न घटा (Vinny Arora weight loss journey) लिया है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

विन्नी ने बॉडी ट्रांसफार्मेशन का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने खुद को 9 महीने पहले और बाद का वीडियो शेयर किया है. इन 9 महीनों में विन्नी ने 12 किलो वज़न कम किया है. इस दौरान शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे देख फैंस ही नहीं, सेलिब्रिटीज भी हैरान हैं.

विन्नी अरोड़ा ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने पति व एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की तारीफ की है. विन्नी ने लिखा, “मैंने 6 महीने पोस्ट प्रेग्नेंसी वर्कआउट शुरू किया था. अभी बस 9 महीने पूरे हुए हैं और मैंने 12 किलो से ज़्यादा वज़न कम कर लिया है. मैं अब खुद को खुद महसूस करने लगी हूं… पहले 45 दिन मेरे ट्रेनर ने मुझे मेरी स्पीड को ध्यान में रखते हुए कुछ जबरदस्त वर्कआउट करवाए और तुरंत मेरा 7-8 किलो वजन कम हो गया. इसके बाद अगले 45 दिन उसने मेरे बैलेंस डायट पर ध्यान दिया, ताकि मेरा एनर्जी लेवल बना रहे और मैं ब्रेस्टफीडिंग कराती रहूँ.”

विन्नी ने आगे लिखा, “मैं अपने परिवार और दोस्तों को थैंक्यू कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया और मेरा हौसला बढ़ाया. खासकर पति धीरज धूपर को थैंक यू, जिन्होंने कभी मेरे वजन को पॉइंट आउट नहीं किया. बल्कि हमेशा कहते रहे कि मैं कितनी सुंदर दिखती हूँ और मैं बिल्कुल भी मोटी नहीं हुई हूं. यह एक अवॉर्ड विनिंग स्पीच की तरह लग सकती है, क्योंकि यह फीलिंग बिल्कुल ऐसी ही है. आखिर में हैप्पी डांस.”

विनी अरोड़ा के इस शॉकिंग बॉडी ट्रांसफार्मेशन को देखकर उनके फैंस हैरान हैं और उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उनके इस वेट लॉस के लिए बधाई दे रहे हैं. सेलिब्स भी विन्नी के इस ट्रांसफार्मेशन पर खुशी ज़ाहिर कर रहे हैँ.

बता दें कि धीरज धूपर ने साल 2016 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड विन्नी संग शादी की थी. शादी के छह साल बाद विन्नी और धीरज ने पिछले साल अप्रैल में सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की न्यूज साझा की थी और पिछले साल 10 अगस्त को दोनों ने बेटे को वेलकम किया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025
© Merisaheli