नए साल 2021 का स्वागत हर किसी ने अपने तरीके से किया है. जल्द ही पेरेंट बनने वाली जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दोस्तों के साथ स्पेशल डिनर कर नए साल का स्वागत किया. इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट दोस्तों के साथ पत्नी अनुष्का संग चिल करते दिखाई दिए। विराट ने जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ डिनर की पिक्स शेयर की तो वहीँ अनुष्का ने विराट के साथ अपनी रोमांटिक और कैंडिड फोटो शेयर की. अनुष्का ने लिखा, सबको ढेर सारा प्यार और नए साल की खुशियों भरी शुभकामनायें.
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए साल की शुभकामनायें देते हुए लिखा है, दोस्त जिनका टेस्ट नेगेटिव है, एक साथ पॉजिटिव समय गुज़ार रहे हैं. घर पर दोस्तों के साथ सेफ एनवायरनमेंट में साथ समय बिताने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. ये साल आपके लिए खुशियों और सेहत से भरा हो. स्टे सेफ,हैप्पी न्यू ईयर 2021!
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पार्टनर नताशा भी डिनर में शामिल हुए.
अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और विराट उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं विराट अनुष्का का काफी ख्याल रखते हैं.अनुष्का की ड्यू डेट जनवरी में हैं.और उनकी डिलीवरी के समय विराट उनके साथ ही रहना चाहते हैं. इसलिए विराट ने क्रिकेट से फ़िलहाल छुट्टी ले ली है. नए साल का ये पहला महीना उनके जीवन में क्या खुशियां लेकर आता है ,इसका इंतज़ार उनके साथ उनके फैंस को भी रहेगा.
प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…
सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…