यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो इंडिया गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में दिए गए एक विवादित बयान के कारण उन्हें हर तरफ से नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर सब उन्हें भला बुरा कह रहे हैं. उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ही समय में उनके हजारों सब्सक्राइबर ने उन्हें अनसबस्क्राइब कर दिया है. कई सेलेब्स भी उनसे नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे है. बी प्राक ने उनके साथ शेड्यूल किया गया पोडकास्ट कैंसल कर दिया है और अब इन सबके बीच विराट कोहली का भी रिएक्शन आया है.
रणवीर अल्लाहबादिया भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. विराट उनके पॉडकास्ट में तो कभी नहीं आए, लेकिन अपने शो में वो कई बार वो खुद को विराट का फैन बता चुके हैं. लेकिन अब विराट ने भी उनसे किनारा कर लिया है. दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली रणवीर इलाहबादिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे. लेकिन रणवीर को लेकर विवाद बढ़ता देख अब विराट कोहली ने उनसे सोशल मीडिया वाला रिश्ता भी खत्म कर लिया है. विराट ने रणवीर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. ये रणवीर के लिए एक और बड़ा नुकसान है.
विराट की फॉलोइंग लिस्ट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर इलाहाबादिया का नाम नहीं दिख रहा है. कुछ लोगों का दावा है कि विराट कोहली रणवीर इलाहाबादिया को फॉलो करते थे, लेकिन उन्हें इस विवाद में फंसता देख अब क्रिकेटर ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विराट ने ये इस विवाद के बाद किया है या पहले.
विराट कोहली के इस कदम पर अब लोग रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि इंडिया गॉट लेटेंट शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसके बाद से पूरे देश में नाराजगी फैल गई और समय रैना व रणवीर दोनों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. विवाद के बाद समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है. समय ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…