Top Stories

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो इंडिया गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में दिए गए एक विवादित बयान के कारण उन्हें हर तरफ से नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर सब उन्हें भला बुरा कह रहे हैं. उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ही समय में उनके हजारों सब्सक्राइबर ने उन्हें अनसबस्क्राइब कर दिया है. कई सेलेब्स भी उनसे नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे है. बी प्राक ने उनके साथ शेड्यूल किया गया पोडकास्ट कैंसल कर दिया है और अब इन सबके बीच विराट कोहली का भी रिएक्शन आया है.

रणवीर अल्लाहबादिया भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. विराट उनके पॉडकास्ट में तो कभी नहीं आए, लेकिन अपने शो में वो कई बार वो खुद को विराट का फैन बता चुके हैं. लेकिन अब विराट ने भी उनसे किनारा कर लिया है. दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली रणवीर इलाहबादिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे. लेकिन रणवीर को लेकर विवाद बढ़ता देख अब विराट कोहली ने उनसे सोशल मीडिया वाला रिश्ता भी खत्म कर लिया है. विराट ने रणवीर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. ये रणवीर के लिए एक और बड़ा नुकसान है. 

विराट की फॉलोइंग लिस्ट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर इलाहाबादिया का नाम नहीं दिख रहा है. कुछ लोगों का दावा है कि विराट कोहली रणवीर इलाहाबादिया को फॉलो करते थे, लेकिन उन्हें इस विवाद में फंसता देख अब  क्रिकेटर ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विराट ने ये इस विवाद के बाद किया है या पहले.

विराट कोहली के इस कदम पर अब लोग रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि इंडिया गॉट लेटेंट शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसके बाद से पूरे देश में नाराजगी फैल गई और समय रैना व रणवीर दोनों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. विवाद के बाद समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है. समय ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli