Categories: TVEntertainment

बेटे गोला संग भारती सिंह ने किया नाइट आउट… पापा हर्ष घर पर कर रहे थे डिनर तैयार… लक्ष्य का वीडियो देख फैंस हुए क्रेज़ी, बोले- गोला तो एकदम लड्डू है, नज़र न लगे… (Watch Bharti Singh’s Night Out With Little Son Gola, Baby Laksh Looks Adorable In This Viral Video)

भारती सिंह (laughter queen Bharti Singh) को बीती रात अपने नन्हे से राजकुमार लक्ष्य (son laksh) के साथ स्पॉट किया गया. दोनों मम्मी-बेटा नाइट आउट (night out) के लिए निकले थे. भारती और गोला को देखते ही पैपराज़ी ने उनको घेर लिया. कार ने बैठा लक्ष्य हैरानी से मीडिया को देख रहा था और उसके बाद भारती ने कार से उतर कर बड़े प्यार से सबसे बात की.

भारती को फैंस के लिए कुछ बोलने को कहा तो उन्होंने कहा अभी रक्षाबंधन आया है, उसकी बधाई, स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान सफल रहा उसकी भी बधाई और अब गणपति आ रहा है तो एंजॉय करें लेकिन भीड़ कम करें क्योंकि अभी भी कोरोना कहीं न कहीं छिपकर बैठा है.

जब भारती से पूछा गया कि हर्ष कहां हैं तो लाफ़्टर क्वीन ने कहा वो खाना बना रहे हैं. हम बस ऊपर जा ही रहे हैं.

यहां देखें वीडियो…. https://www.instagram.com/reel/ChXgevJKK27/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ये वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है. भारती में हरे रंग का ड्रेस पहना है और गोला ने पीले रंग का और सबका ध्यान गोला की क्यूटनेस पर ही है. भारती ने बेटे का हाथ पकड़कर सबको बाय भी कराया. इस बीच फैंस कमेंट कर रहे हैं कि गोला के दोनों पैरों में काला धागा बांध दो इसको नज़र न लगे… फैंस कह रहे हैं ये तो लड्डू है… कितना क्यूट है, वहीं फैंस भारती को ये भी हिदायत दे रहे हैं कि बेटे की सेफ़्टी के लिए उसे कोविड टाइम में ऐसे भीड़ में बाहर न ले जाए, कुछ फैंस भारती की तारीफ़ कर रहे हैं कि वो कितनी विनम्र है, बड़े प्यार से सबसे बात करती है.

वहीं वीडियो में कुछ महिलाएं गोला के गाल खींचते और टच करते उस पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. बता दें कि 3 एप्रिल को कपल के यहां बेटे का जन्म हुआ था और उसके बाद गोला हो चुके हैं बेहद पॉप्युलर.

Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Geeta Sharma

Recent Posts

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli