बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा जैकलिन फर्नाडिस ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर हॉट व सेक्सी पोल डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने पिंक का टॉप व शॉर्ट्स पहना है और वे बलां की ख़ूबसूरत लग रही हैं. वे अनुभवी पोल डांसर की तरह डांस मूव्स करती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में जैकलिन अपनी पोल डांस ट्रेनर रोसोलाना चुबेंको के साथ इस डांस के गुर सीख रही हैं.
आपको बता दें कि जैकलिन ने यह पोल डांस अपनी आगामी फिल्म जेंटलमैन के लिए सीखा है. फिल्म के इस गाने की शूटिंग मुंबई में की गई. इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. एक अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, इस गाने की शूटिंग मुंबई में तीन दिनों तक की गई.
उनसे सूई में धागा नहीं डाला जा रहा था. घर में चहल-पहल थी. एक वही…
टेलीविजन वर्ल्ड से एक और तलाक की न्यूज़ आ रही है. टीवी के फेमस कपल…
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…