Categories: FILMEntertainment

पूनम पांडे ने शेयर किया अपना सबसे सेक्सी फोटो शूट(Poonam Pandey Shares Sexy Photo Shoot)

अपनी ऊंट-पटांग हरक़तों और बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे ने अपने चाहनेवालों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक का…

अपनी ऊंट-पटांग हरक़तों और बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे ने अपने चाहनेवालों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक का सबसे हॉट व सेक्सी फ़ोटो शूट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स में खलबली मच गई है.

मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली पूनम वर्ष 2011 में रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वे नेकेड हो जाएंगी. लेकिन पूनम अपना वादा पूरा नहीं कर पाईं, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने उसकी इज़ाज़त नहीं दी. उसके बाद उन्होंने एक-दो फिल्मों में अपना भाग्य आज़माया, लेकिन उन्हें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली

 

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli