Weight loss tip

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 11 वेट लॉस टिप्स (Weight Loss Tip Of The Day: 11 Weight Loss Tips)

एक्सरसाइज़ करने की बजाय इन टिप्स को फॉलो करके आप अपना वज़न कम कर सकते हैं-

1. वेट लॉस डायट में जौ, रागी, चना, ज्वार और सोयाबीन के आटे से बनी रोटियां खाएं. इनमें फाइबर बहुत अधिक होता है, जिससे वज़न भी कम होता है.

2. 2 ग्लास पानी में 2 टीस्पून सौंफ डालकर उबाल लें. ठंडा होने पर छानकर दिनभर में पीते रहें. इसे पीने से वज़न कम होता है और वेट लॉस भी.

3. कोकोनट वॉटर में इलेक्ट्रोलाइट्स होता है, जिसे पीने से पेट की गर्मी दूर होती है, पाचन तंत्र
में सुधार होता है और वेट लॉस में भी कोकोनट वॉटर बहुत इफेक्टिव होता है.

4. खाना खाने के दौरान पानी न पीएं. खाने के बीच-बीच में पानी पीने से भर और फूल जाता है. खाना भी डायजेस्ट नहीं होता है.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 10 हेल्दी वेट लॉस टिप्स (Weight Loss Tip Of The Day: 10 Healthy Weight Loss Tips)

5. हाई फैट फूड, जैसे- ऐवोकेडो, नट्स, प्रोटीन युक्त फूड खाएं. प्रोटीन युक्त फूड खाने से पेट भरा रहता है और फैट बर्न होता है.

6. रात को 1 ग्लास पानी में आधा टीस्पून त्रिफला पाउडर डालकर रखें. सुबह इस पानी को आधा रह जाने तक उबाल लें. छानकर ठंडा होने पर शहद मिलाकर पिएं.

7. भूख लगने पर डायट स्नैक्स खाने की बजाय ताज़े फल, ड्रायफ्रूट्स, दही, अंडे और गाजर आदि खाएं.

8. पपीता खाने से शरीर में फैट्स ज़मा नहीं होता और वज़न भी तेज़ी से घटता है.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 10 सिंपल वेट लॉस टिप्स (Weight Loss Tip Of The Day: 10 Simple Weight Loss Tips)

सौंफ का पानी पीने के अन्य फ़ायदे

9. सैंफ का पानी मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करता है, विशेष रूप से तब जब उसे खाली पेट पीया जाए तो.

10.भिगोए हुए सौंफ का पानी पीने से भूख कम लगती है. सौंफ में फाइबर होते हैं, जो भूख को कम करने में मदद करते हैं.

11. सौंफ का पानी शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज़्म में सुधा करता है

 

 – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli