Weight loss tip

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 7 ईज़ी ड्रिंक्स फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 7 Easy Drinks For Weight Loss)

वेट लॉस (Weight Loss) के दौरान शरीर को हाइडे्रट करना बेहद ज़रूरी है, ताकि शरीर में अन्य पोषक तत्वों के साथ-साथ पानी की कमी न हो. हम यहां पर ऐसे ईज़ी ड्रिंक्स (Easy Drinks) के बारे में बता रहे हैं, जो वज़न कम करने में आपकी मदद करेंगे..

  1. गरम पानी

गरम पानी से शरीर में जमा फैट्स बर्न होता है. इसे पीने से एनर्जेटिक महसूस करते हैं और डायजेस्टिव सिस्टम भी सही तरह से काम करता है.

2. जीरे का पानी

इस पानी को पीने से शरीर में जमा सभी विषले टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और शरीर में पानी की कमी नहीं होती.

3. आंवला जूस

इसे पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और पूरे दिन फ्रेशनेस का अहसास होता है. इम्यून सिस्टम भी सही तरह से काम करता है.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 10 फैट बर्निंग फूड्स फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 10 Fat Burning Foods For Weight Loss)

4. ऐलोवीरा जूस

1 ग्लास पानी में 2 टीस्पून ऐलोवीरा जूस मिलाकर खाली पेट पीने से वेट लॉस होता है. इसे पीने शरीर में जमा टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते हैं.

5. ग्रीन टी

वेट लॉस करना चाहते हैं, तो दिन में दो-तीन बार ग्रीन टी पीएं. इसे पीने से मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है और शरीर में जमा फैट भी बर्न होता है.

6. नींबू-शहद वाला पानी

रोज़ाना सुबह खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से वज़न कम होता है. इसे पीने से दिनभर ताजगी का अहसास बना रहता है.

7. नारियल पानी

इसे पीने आप न केवल पूरे दिन एनर्जेटिक रहते हैं, बल्कि शरीर में एनर्जी का लेवल भी बढ़ाता है. इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल्स होते हैं, जो वेट लॉस में शरीर के लिए फ़ायदेमंद होते हैं.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 10 ईज़ी वेज़ टु लूज़ वेट (Weight Loss Tip Of The Day: 10 Easy Ways To Lose Weight)

                              – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli