Categories: TVEntertainment

देसी अवतार में तस्वीरें शेयर कर एरिका फ़र्नांडिस ने फैंस से पूछा- साड़ी या सूट? फैंस के आए दिलचस्प जवाब… (‘What Do You Like To Wear In Indian Traditional Wear? Saree, Suits?’ Asks Erica Fernandes, Fans React)

एरिका फ़र्नांडिस (Erica Fernandes) न सिर्फ़ अपने स्टनिंग लुक्स (stunning looks) और साड़ी ड्रेपिंग (saree draping) स्टाइल के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनकी एक्टिंग स्किल्स भी उतनी ही लाजवाब है. चाहे कसौटी ज़िंदगी की में प्रेरणा का रोल हो या फिर कुछ रंग प्यार के में प्रेमिका, पत्नी और फिर मां व बहू के किरदार, सबमें खूब जंची हैं एरिका.

एरिका बेहद स्टाइलिश हैं और उनकी एक और ख़ासियत ये भी है कि ऊं पर हर स्टाइल अच्छा लगता है. उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी तगड़ी है. फ़ैन उनको सबसे ज़्यादा शाहीर शेख़ के साथ पसंद करते हैं. हाल ही में दोनों का वो कशिश गाना भी रिलीज़ हुआ है, जिसमें उनकी वही ज़बरदस्त केमिस्ट्री नज़र आ रही है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CnToiq4OWLy/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बहरहाल एरिका ने अपनी कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो नज़र आ रही हैं देसी लुक में. एक्ट्रेस ने कुल मिलाकर चार तस्वीरें शेयर की हैं- दो साड़ी में और दो सूट में. इसके बाद एरिका ने कैप्शन में लिखा- आप इंडियन ट्रेडिशनल वेयर में क्या पहनना पसंद करते हैं- साड़ी या सूट्स? एरिका के लाइट पीचिश पिंक कलर के आउटफ़िट्स पहने हैं जिनमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं.

उनके इस कैप्शन पर फैंस भी दिल खोलकर जवाब दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आप पर सब जंचता है. एक ने लिखा- स्वर्ग की अप्सरा से भी ज़्यादा खूबसूरत हो तुम. अन्य ने लिखा- सूट आपको सूट करता है तो कुछ ने लिखा बेशक आप सूट में भी अच्छी लगती हैं लेकिन साड़ी का कोई जवाब नहीं.

फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं आप हर रंग में बेहद हसीन लगती हो. साथ ही वो उनके काम की भी तारीफ़ करते नहीं ठक रहे.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli