हर उम्र में एक जैसा ब्लशर लगाने से आप अपना लुक बिगाड़ सकती हैं, क्योंकि हर उम्र में अलग शेड का ब्लशर अच्छा लगता है. हर उम्र में ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए कैसे करें सही ब्लशर का चुनाव? आइए, हम आपको बताते हैं.
अगर आप 20+ हैं तो लगाएं ये ब्लशर:
ऐसे करें टेक्सचर का चुनाव:
1) यंग एज में स्किन यंग और हेल्दी होती है, इसलिए आप बेझिझक ब्लशर का कोई भी टैक्सचर चुन सकती हैं, जैसे- शाइनी, मैट, क्रीमी, पाउडर, जेल बेस्ड आदि.
2) नेचुरल लुक के लिए आप क्रीमी ब्लशर को प्राथमिकता दे सकती हैं, परंतु आपकी स्किन यदि ऑयली है तो क्रीमी ब्लशर न लगाएं.
ऐसे करें शेड्स का चुनाव:
3) यदि आप गोरी हैं, तो सॉफ्ट पिंक या पीच शेड ब्लशर अप्लाई करें.
4) अगर आपकी स्किन सांवली या ज़्यादा डार्क है, वॉर्म शेड चुनें, जैसेः कॉफी कलर या ब्राउन.
5) पार्टी, फंक्शन के ख़ास मौ़के पर गॉर्शियस लुक के लिए शिमरी ब्लशर अप्लाई करें.
अगर आप 30+ हैं तो लगाएं ये ब्लशर:
ऐसे करें टेक्सचर का चुनाव:
1) क्रीमी ब्लशर से परहेज करें, इससे झुर्रियां और भी उभरकर दिखेंगी. आप पाउडर बेस्ड ब्लशर लगाएं.
2) शाइनी ब्लशर लगाने की भूल न करें, झुर्रियां छुपाने के लिए मैट या सेमी-मैट ब्लशर अप्लाई करें.
3) ब्लशर लगाने से पहले चेहरे पर मैट फाउंडेशन ़ज़रूर लगाएं.
ऐसे करें शेड्स का चुनाव:
4) पिंक बेस्ड शेड्स की बजाय ऑरेंज बेस्ड शेड्स का चुनाव करें.
5) यदि आप गोरी हैं तो ब्राइट पिंक या आल्मंड शेड्स का ब्लशर लगाएं.
6) अगर आपका रंग हल्का सांवला है, तो बेज़ या सॉफ्ट पिंक का सबसे लाइट शेड चुनें.
7) अगर आप सांवली हैं, तो रोज़ शेड्स का सबसे लाइट शेड लगा सकती हैं.
8) इस उम्र में चेहरे पर बहुत ज़्यादा ब्लशर लगाने की भूल न करें.
ब्लशर लगाने के स्मार्ट मेकअप टिप्स
ब्लशर का चुनाव करते समय और चेहरे पर ब्लशर अप्लाई करते समय किन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है? आइए, हम आपको बताते हैं:
1) ब्लशर ख़रीदे समय अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें.
2) ब्लशर को पहले ट्राई कर लें, उसके बाद ही सही ब्लशर का चुनाव करें.
3) ओवर डार्क शेड ब्रशर न लगाएं, वरना धूप में इसका रंग और भी गहरा हो सकता है.
4) यदि आप डार्क शेड का ब्लशर लगा रही हैं, तो लिपस्टिक लाइट शेड की लगाएं.
5) इसी तरह डार्क ब्लशर के साथ हैवी आई मेकअप करने की ग़लती न करें.
6) ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पाउडर या जेल बेस्ड ब्लशर का चुनाव करें.
7) ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड ब्लशर ही ख़रीदें, मगर स्किन टोन को ध्यान में रखें.
अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…
Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…
‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…
इंडस्ट्री के बिग बी पिछले 25 सालों से केबीसी (KBC) को होस्ट कर रहे हैं,…
हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…
"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…