Entertainment

‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए जब आमिर खान ने 47 बार किया था करिश्मा कपूर के साथ लिपलॉक, जानें किसिंग सीन की शूटिंग से जुड़ा यह किस्सा (When Aamir Khan did Liplock with Karisma Kapoor 47 times for ‘Raja Hindustani’, Know This Story Related to Shooting of Kissing Scene)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान फिल्मों में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि वो हर काम को परफेक्शन के साथ करना पसंद करते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें से एक है ‘राजा हिंदुस्तानी’, जिसमें एक्टर के अपोज़िट करिश्मा कपूर लीड रोल में नज़र आई थीं. 90 के दशक में रिलीज़ हुई यह फिल्म आमिर और करिश्मा के करियर की हिट फिल्मों में एक है. इस फिल्म में करिश्मा और आमिर के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था, जिसे आज भी लोग याद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजा हिंदुस्तानी के लिए आमिर खान ने करिश्मा कपूर के साथ 47 बार लिपलॉक किया था, तब जाकर यह सीन परफेक्ट हो पाया था. आइए जानते हैं इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा…

आपको बता दें कि इस फिल्म के किसिंग सीन से जुड़ा यह किस्सा बेहद दिलचस्प है. बताया जाता है कि आमिर खान ने करिश्मा कपूर को करीब 47 बार किस किया था और इस सीन को शूट करने में दोनों के पसीने छूट गए थे. करिश्मा और आमिर के पसीने गर्मी की वजह से नहीं, बल्कि रीटेक की वजह से छूटे थे. यह भी पढ़ें: लोगों से भरे कमरे में जब भूमि पेडनेकर को करनी पड़ी इंटीमेट सीन की शूटिंग, ऐसा हुआ था एक्ट्रेस का हाल (When Bhumi Pednekar Had to Shoot an Intimate Scene in a Room Full of People, Know What Was Her Reaction)

‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच फिल्माए गए लंबे किसिंग सीन ने पर्दे पर खलबली मचा दी थी. दोनों के बीच यह किसिंग सीन दिखने में भले ही आसान लगती हो, लेकिन इसकी शूटिंग करने में दोनों के पसीने छूट गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक किसिंग सीन को शूट करने में आमिर को 47 रीटेक लेने पड़े थे. खुद करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऊटी में कड़ाके की ठंड में बड़ी मुश्किल से इस लिपलॉक सीन को शूट किया गया था.

इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि उस किसिंग सीन के लिए हमें बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी, क्योंकि इस सीन को शूट करने में हमें तीन दिन लग गए थे. फरवरी के महीने में ऊटी की ठंड में हमें यह किसिंग सीन फिल्माना था. ऐसे में ठंड के मारे हमारी हालत खराब हो गई थी और किसिंग सीन परफेक्ट नहीं हो पा रहा था. ऊटी की जमा देने वाली ठंड में हमने सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक शूटिंग की थी. ठंड के चलते कांपने की वजह से इस सीन को शूट करने के लिए 47 रीटेक लेने पड़े थे. यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने भरी महफिल में किया था प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज़, ऐसा था देसीगर्ल का रिएक्शन (When Shahrukh Khan Proposed Priyanka Chopra in a Crowded Gathering, This was How Desigirl Reacted)

गौरतलब है कि आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ उस ज़माने की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म को 6 करोड़ के बजट में बनाया गया था और रिलीज़ होने के बाद यह दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 78 करोड़ का बिजनेस किया था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli