अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस बात से पर्दा उठाया कि उनके एक्टिंग करियर में एक ऐसा दौर आया था जब वे एक्टिंग छोड़ना चाहते थे, तब उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Super Star Amitabh Bachchan) ने उन्हें समझाया और दोबारा एक्टिंग करने के लिए कन्विंस किया.
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन इन दिनों अपनी अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘बी हैप्पी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन में व्यस्त जूनियर बच्चन ने इंटरव्यू के दौरान अपने उस समय को याद किया जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर सवाल उठाया और ये सोचने के लिए मजबूर हो गए थे कि क्या उन्हें एक्टिंग से क्विट कर लेना चाहिए.
कंटेंट क्रिएटर और जर्नलिस्ट नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर आए अभिषेक बच्चन ने अपने अनसुने किस्से का खुलासा किया. जूनियर बच्चन ने बताया- मुझे आज भी याद है जब मैं एक रात को अपने पिता के पास गया और बोला मुझे से एक गलती हो गई है. मैं कितनी कोशिश कर रहा हूं पर काम नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि ये काम मेरे लिए नहीं है.
मेरे पिता और इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा- एक पिता के रूप में नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर कह रहा हूं कि तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है. तुम तो अभी फिनिश्ड प्रोडक्ट के करीब भी नहीं पहुंचे हों. लेकिन तुम अपनी हर फिल्म से और बेहतर होते जा रहे हो. बस अपना काम करते रहो. एक दिन तुम वहां जरूर पहुंचोगे.
उनकी बात सुनकर जब मैं कमरे से बाहर जा रहा था तो उन्होंने पीछे से कहा – मैंने तुम्हें जीवन में हार मानने के लिए नहीं पाला है. इसलिए फाइट करते रहो. यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है .
इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…
भारत के शाइनिंग क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने जन्मदिन पर बेटी का नाम उजागर किया,…
समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…
हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…
उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…