Entertainment

अभिषेक बच्चन जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, फिर कैसे पापा अमिताभ बच्चन ने किया बेटे को कन्विंस (When Abhishek Bachchan Wanted To Quit Acting, How Dad Amitabh Bachchan Convinced Him Not To)

अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस बात से पर्दा उठाया कि उनके एक्टिंग करियर में एक ऐसा दौर आया था जब वे एक्टिंग छोड़ना चाहते थे, तब उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Super Star Amitabh Bachchan) ने उन्हें समझाया और दोबारा एक्टिंग करने के लिए कन्विंस किया.

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन इन दिनों अपनी अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘बी हैप्पी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन में व्यस्त जूनियर बच्चन ने इंटरव्यू के दौरान अपने उस समय को याद किया जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर सवाल उठाया और ये सोचने के लिए मजबूर हो गए थे कि क्या उन्हें एक्टिंग से क्विट कर लेना चाहिए.

कंटेंट क्रिएटर और जर्नलिस्ट नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर आए अभिषेक बच्चन ने अपने अनसुने किस्से का खुलासा किया. जूनियर बच्चन ने बताया- मुझे आज भी याद है जब मैं एक रात को अपने पिता के पास गया और बोला मुझे से एक गलती हो गई है. मैं कितनी कोशिश कर रहा हूं पर काम नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि ये काम मेरे लिए नहीं है.

मेरे पिता और इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा- एक पिता के रूप में नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर कह रहा हूं कि तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है. तुम तो अभी फिनिश्ड प्रोडक्ट के करीब भी नहीं पहुंचे हों. लेकिन तुम अपनी हर फिल्म से और बेहतर होते जा रहे हो. बस अपना काम करते रहो. एक दिन तुम वहां जरूर पहुंचोगे.

उनकी बात सुनकर जब मैं कमरे से बाहर जा रहा था तो उन्होंने पीछे से कहा – मैंने तुम्हें जीवन में हार मानने के लिए नहीं पाला है. इसलिए फाइट करते रहो. यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है .

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli