बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लंबे समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस ये ख्वाहिश रखती है कि उन्हें बिग बी (Big B) के साथ स्क्रीन शेयर करने का कम से कम एक बार मौका मिले. लेकिन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Shridevi) इन सबमें अलग थीं. वो बिग बी के साथ फिल्म करने से साफ मना कर देती थीं. ऐसे में एक बार कुछ ऐसा वाकया (Throwback Bollywood story) हुआ कि बिग को श्रीदेवी को मनाने के लिए उन पर ट्रक भरकर फूलों की बारिश करनी पड़ी. क्या है ये दिलचस्प किस्सा, आइए जानते हैं.
ये उस समय की बात है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता था. उनकी एक के बाद एक कई फिल्में हिट हो चुकी थीं. वहीं उसी समय श्रीदेवी (Shridevi) भी बॉलीवुड की सुपरस्टार थीं. यहां तक कि उन्हें बॉलीवुड की फीमेल अमिताभ बच्चन तक बुलाया जाने लगा था. उनका फिल्म में होना ही फिल्म के सक्सेस की गारंटी माना जाता था. लेकिन सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद फीमेल अमिताभ बच्चन कहलाई जानेवाली श्रीदेवी ने अमिताभ के साथ फिल्में करना बंद कर दिया. उनका कहना था कि जिस फिल्म में अमिताभ हों, उसमें दूसरे कलाकारों के पास करने के लिए कुछ नहीं होता है.
उसी दौरान मुकुल आनंद (Mukul Anand) अमिताभ बच्चन के पास खुदा गवाह (Khuda Gawah) की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे. लेकिन बिग बी चाहते थे कि इस फिल्म में उनकी हीरोइन श्रीदेवी हों. लेकिन श्रीदेवी इस बात पर अड़ी थीं कि वह अमिताभ बच्चन के साथ सेकंड रोल नहीं निभाएंगी. ऐसे में उन्हें इस फिल्म के लिए मनाने की जिम्मेदारी बिग बी ने खुद उठाई और एक यूनीक तरीका ढूंढ़ निकाला.
इस बात का खुलासा कोरियोग्राफर सरोज खान (Lt Saroj Khan) ने श्रीदेवी पर लिखी एक किताब में किया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक गाने की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी पर फूलों की बारिश की थी. उस वक्त श्रीदेवी, फिरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, जिसकी कोरियोग्राफी सरोज खान कर रही थीं. अमिताभ ने उस लोकेशन पर गुलाबों से भरा एक ट्रक भिजवा दिया और पूरा कैरियर झुकाकर उन पर गुलाब के फूल बरसा दिए.
आखिरकार अमिताभ बच्चन की तरकीब काम आ गई. उनके इस खूबसूरत जेस्चर से श्रीदेवी बेहद इम्प्रेस हो गईं और उनके साथ खुदा गवाह करने को तैयार हो गईं. लेकिन उन्होंने शर्त भी रखी, वो इस फिल्म में वो मां और बेटी दोनों का किरदार निभाना चाहती हैं यानी डबल रोल करना चाहती हैं. मेकर्स को श्रीदेवी की ये शर्त माननी पड़ी और ये फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित हुई ये बताने की जरूरत नहीं. बता दें इससे पहले श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन ‘इंकलाब’ और ‘आखिरी रास्ता’ फिल्म में साथ काम कर चुके थे, इसके अलावा दोनों को रमेश सिप्पी ने अपनी फिल्म ‘राम की सीता श्याम की गीता’ के लिए भी साइन किया था, जिसमें दोनों का डबल रोल था, लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्म फ्लोर पर नहीं जा सकी.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…