TV

जब आयशा सिंह सौ बार ऑडिशन में हुईं थी रिजेक्ट, फिर ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई बनकर जीता सबका दिल (When Ayesha Singh was Rejected 100 Times in Audition, Then Won Everyone’s Heart by Becoming Sai in ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’)

टीवी के टॉप शोज़ में शुमार ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई के किरदार को निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली आयशा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सई बनकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली आयशा ने साल 2016 में ‘ज़िंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त’ से डेब्यू किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि वो सौ बार ऑडिशन में रिजेक्ट हो चुकी हैं. बार-बार मिले रिजेक्शन के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं, जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं.

आपको बता दें कि 26 साल की उम्र में ही आयशा एक टीवी शो में मां की भूमिका भी निभा चुकी हैं. कम उम्र में मां की भूमिका निभाने को लेकर आयशा ने कहा था कि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है, इसलिए उन्हें मां की भूमिका निभाने से कोई परहेज़ नहीं है. यह भी पढ़ें: टीवी के जेठालाल पर डोरे डाल चुकी हैं सुरभि चंदना, कड़ी मेहनत के बाद ‘इश्कबाज’ से मिली करियर को उड़ान (Surbhi Chandna has Flirted with TV’s Jethalal, after hard work she got Fame from ‘Ishqbaaz’)

बार-बार रिजेक्शन का सामना करने वाली आयशा ने अपने स्ट्रगल को लेकर कहा कि उन्होंने शुरुआत में कलर्स टीवी के शो ‘छोटी सरदारनी’ में एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. ऐसे कई मौकों पर उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

आयशा को जब ‘गुम है किसी के प्यार में’ काम करने का मौका मिला तो यह उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं था, क्योंकि काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें इसमें काम करने का मौका मिला. इस शो में उन्होंने सई का किरदार निभाया, जिसमें नील भट्ट के साथ उनकी केमेस्ट्री को काफी सराहा गया.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए आयशा को मोटी रकम फीस के तौर पर मिलती थी. आयशा एक एपिसोड के लिए 80 हज़ार रुपए चार्ज करती थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आयशा सिर्फ एक एक्ट्रेस और मॉडल ही नहीं है, बल्कि वो पेशे से एक वकील भी हैं. हालांकि एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने वकालत छोड़ दी. यह भी पढ़ें: इसलिए दिशा वकानी को बी-ग्रेड फिल्मों में करना पड़ा था काम, टीवी पर दयाबेन के किरदार से मिली पहचान (That’s Why Disha Vakani had to Work in B-Grade Films, Got Fame From Dayaben’s Character on TV)

गौरतलब है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ आए लीप के बाद आयशा ने इस शो को अलविदा कह दिया है. इस शो को छोड़ने के बाद आयशा की कुछ नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बात हुई है, लेकिन वो सोच-समझकर ही किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli