FILM

जब पहली फिल्म की कामयाबी के बाद आसमान में उड़ने लगे थे आयुष्मान खुराना, तब घरवालों ने उठाया था यह कदम (When Ayushmann Khurrana Started Flying in the Sky after Success of First Film, Then Family Members did This Thing)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. यहां तक कि उनकी पहली फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. एक्टर ने साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं, लेकिन कामयाबी का नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा. खासकर, अपनी पहली ही फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना हवा में उड़ने लगे थे, जिसके बाद उन्हें परिवार वालों ने ज़मीन पर लाने का काम किया.

अपने अब तक के फिल्मी करियर में 5 से ज्यादा हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना ने खुद एक इंटरव्यू में इस किस्से का खुलासा किया था. एक्टर ने बताया था कि पहली ही फिल्म के हिट होने के बाद वो हवा में उड़ने लगे थे, लेकिन बाद में घरवालों ने न सिर्फ उनका दिमाग ठिकाने लगाया, बल्कि उन्हें जमीन पर भी उतारा. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना तक, एक्टर ही नहीं कमाल के सिंगर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (From Alia Bhatt to Ayushmann Khurrana, These Bollywood Stars are Not Only Actors But Also Amazing Singers)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आयुष्मान की फिल्मों का कॉन्सेप्ट न सिर्फ दमदार होता है, बल्कि उसमें एंटरटेनमेंट का भरपूर मसाला भी होता है और यही उनकी कामयाबी का राज़ भी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पहली फिल्म की कामयाबी से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं.

इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ हिट होने के बाद वो काफी एरोगेंट हो गए थे. कामायबी के चलते वो हवा में उड़ने लगे थे. उन्होंने बताया कि उनके इस बिहेवियर को देख घरवाले परेशान हो गए थे, लेकिन फिर उन्होंने उनकी खूब आलोचना की और उन्हें वास्तविकता से रूबरू कराया, जिसके बाद एक्टर सही रास्ते पर आ गए.

एक्टर ने बताया कि वो एक छोटे से शहर से मुंबई आए थे, जहां उन्होंने उतना हासिल किया, जिसकी कल्पना भी नहीं की थी. एक्टर की मानें तो जब छोटे शहर के लड़के को इतनी शोहरत मिलती है तो ऐसे में दिमाग खराब होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली फिल्म हिट होने के बाद उनके पास कोई अच्छी कहानी नहीं आ रही थी और वो सक्सेस के चलते काफी एरोगेंट हो गए थे. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को पहली बार देख ऐसी हालत हो गई थी आयुष्मान खुराना की, एक्टर ने खुद किया खुलासा (Ayushmann Khurrana Was In Such A Condition After Seeing Shahrukh Khan For The First Time, The Actor Himself Revealed)

उन्होंने कहा कि मेरी फैमिली ने इस बात को बहुत जल्दी समझ लिया और लगातार मेरी आलोचना करते हुए न सिर्फ मेरा दिमाग ठिकाने लगा दिया, बल्कि मुझे ज़मीन पर भी उतार दिया. एक्टर ने आगे बताया कि पहली फिल्म के हिट होने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे थे कि मुझे किस तरह का काम दिया जाना चाहिए, इसलिए ‘विक्की डोनर’ के बाद ‘दम लगा के हइशा’ तक तीन सालों का सफर मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. एक्टर का मानना है कि उनके एरोगेंस को दूर करने में उनकी फैमिली का बड़ा योगदान रहा है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जयपूरच्या रिया सिंघाने पटकावला मिस युनिव्हर्स इंडिया बनण्याचा किताब (Jaipur Rhea Singha Became Miss Universe India 2024)

काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…

September 23, 2024

‘अशोक मा.मा.’ : महाराष्ट्राच्या महानायकाची लवकरच सुरू होणार नवीन मालिका (Ashok Saraf New Marathi Serial On Colors Marathi Watch First Promo)

हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…

September 23, 2024

पितृ पक्ष के दौरान ज्योतिषीय टिप्स: अपने पूर्वजों को कैसे ख़ुश रखें? (Astrological Tips During Pitru Paksha: How To Keep Your Ancestors Happy?)

पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…

September 22, 2024

कहानी- पछतावा… (Short Story- Pachhtava…)

मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…

September 22, 2024
© Merisaheli