Close

शाहरुख खान को पहली बार देख ऐसी हालत हो गई थी आयुष्मान खुराना की, एक्टर ने खुद किया खुलासा (Ayushmann Khurrana Was In Such A Condition After Seeing Shahrukh Khan For The First Time, The Actor Himself Revealed)

इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अपनी मेहनत और हुनर के दम पर सक्सेस पाने वाले आयुष्मान आज के समय में किसी पहचान के मोतहाज नहीं हैं. उन्होंने हर तरह के किरदार को शानदार तरीके से निभाकर अपने आप को साबित किया है. वो लगातार अच्छा काम किए जा रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब गिने चुने लोग ही उन्हें पहचानते थे. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने बताया है कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख खान को देखा था तो उनकी हालत कैसी हो गई थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुराना ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख खान को देखा था तो वो उन्हें देखते रह गए थे. एक्टर ने कहा कि, "उन दिनों मैं एक रेडियो जॉकी थी. मैं कुछ रेडियो बाइट की शूटिंग के लिए गया हुआ था. लेकिन मैं बाइट नहीं ले सका क्योंकि उस वक्त किंग खान हीरानंदानी, बॉम्बे में एक कार के विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त थे. वहां के लोगों ने मुझे चाय दी थी और कहा था कि माफ करना, वो अभी बहुत व्यस्त हैं. तो मैं बस वहीं बैठा रहा और पूरे दिन उन्हें देखता रहा."

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने इस बात का खुलासा किया है. अब ऐसे में ये चर्चा भी काफी गर्म है कि शाहरुख खान के फैंस को आयुष्मान का ये बयान काफी ज्यादा पसंद आया है.

ये भी पढ़ें: अपनी बायोपिक में इस सुपरस्टार को लेना चाहते हैं करण जौहर, फिल्ममेकर ने बताया एक्टर का नाम (Karan Johar Wants To Take This Superstar In His Biopic, Filmmaker Told The Name Of The Actor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बात में कोई दो राय नहीं कि आयुष्मान खुराना शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब वो शाहरुख खान के घर मन्नत के सामने से गुजर रहे थे, तो उन्होंने मन्नत के सामने देखकर अपने लिए कुछ मन्नत मांगी थी. इस बात का खुलासा भी खुद आयुष्मान खुराना ने ही किया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक शादी बचाने के लिए इन सितारों ने तोड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ी (From Shahrukh Khan To Amitabh Bachchan, These Stars Broke Up Onscreen Couple To Save Marriage)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

'एन एक्शन हीरो' को काफी पसंद कर रहे हैं लोग - बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ जयदीप अहलावत निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी शानदार एक्टिंग की भी हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म को लेकर जिस तरह के रिव्यू आ रहे हैं उससे ये तो कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात है तो वो इन दिनों अपनी अपमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर बिजी चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ जलसा और मन्नत ही नहीं, जानें बॉलीवुड सितारों के घरों के और भी यूनिक नाम (Not Just Jalsa And Mannat, Know More Unique House Names Of Bollywood Stars)

Share this article