Categories: TVEntertainment

जब शूटिंग के दौरान भारती सिंह को हुआ लेबर पेन, आनन-फानन में कॉमेडी क्वीन को उठाना पड़ा यह कदम (When Bharti Singh Suffered Labour Pain During Shooting, Comedy Queen Took This Step)

टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लाफ्टर क्वीन भारती जहां भी पहुंचती हैं अपनी दमदार कॉमेडी से माहौल को खुशनुमा बना देती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए भारती ने काफी मेहनत की है. एक बेमिसाल कॉमेडियन होने के साथ ही भारती एक अच्छी पत्नी और अद्भुत मां भी हैं. हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती लोगों को लगातार हंसी का डोज़ दे रही थीं और डिलीवरी डेट के करीब आने तक वो काम करती रहीं. यहां तक कि सेट पर शूटिंग के दौरान ही भारती सिंह को लेबर पेन शुरु हो गया था, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी और बेटे गोला को लेकर काफी बातें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि बेटे के जन्म के दौरान उन्हें किन परिस्थियों से गुज़रना पड़ा था. अपने एक हालिया इंटरव्यू में भारती ने बताया कि जब वो रियलिटी शो ‘खतरा खतरा’ को होस्ट कर रही थीं, तभी उन्हें सेट पर अचानक से लेबर पेन शुरु हो गया था. यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक से लेकर सिद्धार्थ सागर तक, जब इन कॉमेडियन्स ने अलग-अलग वजहों से छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’ (From Krushna Abhishek to Sidharth Sagar, When These Comedians Quit ‘The Kapil Sharma Show’ for Different Reasons)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भारती की मानें तो पहली बार प्रेग्नेंट होने के बाद लेबर पेन एक ऐसा एक्सपीरियंस होता है, जिसके बारे में पहली बार मां बन रही महिला को कुछ पता नहीं होता है. कॉमेडियन ने बताया कि सेट पर शूटिंग के दौरान अचानक उन्हें हल्दा दर्द महसूस होने लगा, लेकिन तब उन्हें लगा कि शायद उन्हें यह दर्द ऐसे ही हो रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि दर्द होने पर उन्होंने अपने डॉक्टर को कॉल किया और उन्हें अपनी तकलीफ बताई. इसके साथ ही कहा कि वो शूट के बाद उनसे जाकर मिलेंगी. उन्हें लगा कि शायद काफी देर तक खड़े रहने की वजह से उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन तभी डॉक्टर ने उनसे कहा कि यह सामान्य दर्द नहीं, बल्कि लेबर पेन है और यह हर 15 मिनट पर होता है. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचने के लिए कहा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डॉक्टर की बात सुनने के बाद भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अकेले ही अस्पताल पहुंची. उनकी माने तो सुबह 4 से 5 बजे के दरमियां दोनों अस्पताल पहुंचे. सुबह का समय होने की वजह से उन्होंने न अपने स्टाफ को और न ही अपने पैंरेट्स को परेशान किया. वो अपने पति के साथ बैग लेकर कार में सवार होकर अस्पताल के लिए रवाना हो गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद भारती ने बेटे गोला को जन्म दिया और यह अनुभव भारती के लिए बिल्कुल अलग था. बेटे के जन्म के बाद भारती ने वैसे तो अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है, लेकिन वो प्यार से उन्हें गोला कहकर बुलाती हैं. भारती आए दिन अपने बेटे और फैमिली से जुड़े ताज़ा अपडेट्स अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह 38 साल की उम्र में पूरा करेंगी अपना यह सपना, जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Laughter Queen Bharti Singh will fulfill Her Dream at The Age of 38, Knowing This You will also Appreciate)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भारती के बेटे गोला की कई खूबसूरत तस्वीरें मौजूद हैं. कुछ समय पहले वो अपने बेटे को होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में लेकर पहुंची थीं, जहां गोला सलमान खान की गोद में खेलते हुए नज़र आए थे. यह पहला मौका था जब भारती अपने नन्हे राजकुमार को किसी शो पर अपने साथ ले गई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Seven Days To A Slimmer You!

Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…

November 23, 2024

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024
© Merisaheli