Entertainment

‘जब मैं दो साल का था, मां की कैंसर से मौत हो गई, आरती को मां की फ्रेंड ने पाला’ पहली बार कृष्णा ने शेयर किया बचपन का दर्द, बोले – मैंने अपनी मां को कभी नहीं देखा (‘When I was two years old, I lost me mother of cancer, Aarti was brought up by her mother’s friend’ Krishna shares his pain of troubled childhood, Says- I never saw my mother)

एक्टर, कॉमेडियन, होस्ट कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) जब भी स्क्रीन पर आते हैं, लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करते हैं, लेकिन उनकी लाइफ का एक हिस्सा ऐसा भी है, जिसके बारे में उन्होंने कभी बात नहीं की. लेकिन हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट (Bharti Singh Podcast) में पहुंचे कृष्णा अभिषेक ने पहली बार अपनी लाइफ के बारे में कुछ हैरान कर देनेवाले खुलासे (Krishna shares his pain of troubled childhood) किए. 

बचपन पापा के साथ अकेले ही बीता

“मेरे फादर की और मेरी लाइफ में बहुत स्ट्रगल रहा. जब मैं दो साल का था तो मेरी मदर की डेथ हो गई. आरती (Aarti Singh) पैदा ही हुई थी और मां हमें छोड़कर चली गईं. उन्हें यूटरस का कैंसर था. मैंने अपना बचपन अपने डैड के साथ ही देखा, अकेले. वो फिल्म है ना कुंवारा बाप, जिसमें महमूद साहब बच्चे के साथ घूमते रहते हैं तो मेरा बचपन भी वैसे ही बीता.”

मां को फोटो और वीडियो में ही देखा है

“मैने मां को कभी देखा ही नहीं, बस फोटो में देखा. मैंने एक बाद मां का एक वीडियो देखा था नानी के साथ गाते हुए. तब.पहली बार मैंने मां को लाइव देखा था. मेरी नानी यानी गोविंदा (Govinda) जी की मां बहुत अच्छी सिंगर थीं. वो ठुमरी गाती थीं. वो बनारस घराने की अपने टाइम की बहुत पॉपुलर सिंगर थीं. तो उनका एक वीडियो मुझे मिला, जिसमें मेरी मां उनके साथ गाना गा रही थीं.”

आरती को मां की सहेली ने पाला, मां को कैंसर था

कृष्णा ने आगे बताया, “जब आरती पैदा हुई तो मां की डेथ हो गई. तो हमारी आंटी हैं गीता आंटी वो आरती को अपने साथ गोवा लेकर चली गईं. गीता आंटी मेरी मां की बहुत अच्छी दोस्त थीं. यहां तक कि दोनों एक जैसे ही कपड़े भी पहनते थे. मैंने उनकी फोटो देखी है. तो जब मां को कैंसर हो गया और वो डेथ बेड पर थीं तो गीता आंटी ने मां को प्रॉमिस किया कि तुम चिंता मत करो, इस बच्ची को मैं पाल पोसकर बड़ा करूंगी. और सच में वो आरती को अपने साथ लखनऊ ले गईं और उसे पाल पोस कर बड़ा किया. आरती की परवरिश लखनऊ में ही  हुई. तो अगर मुझे दोस्ती की मिसाल देना हो तो मैं गीता आंटी की मिसाल दूंगा.”

आरती को तब सच नहीं पता था

कृष्णा ने ये भी बताया कि आरती काफी बड़ी होने तक ये सारी बातें जानती भी नहीं थी. जैसे जैसे वो बड़ी हुई, उसे सच पता चला. लेकिन उसके लिए मां तो गीता आंटी ही हैं और बिलकुल होंगी. वो उन्हें मम्मी ही कहती हैं. 

आरती की शादी की अनाउंस

भारती सिंह के पॉडकास्ट में ही कृष्णा ने ये अनाउंस भी किया कि आरती की जल्दी ही शादी होने जा रही है और वो अप्रैल में शादी कर रही है. “देखिए आरती आज इतनी बड़ी हो गई, गीता आंटी ने उसे इतना बड़ा कर दिया कि उसकी शादी होने जा रही है.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- अपनों में बेगाना… (Short Story- Apno Mein Begana…)

"मैं सब चालाकियां समझती हूं. तुम्हारे सीधेपन का फ़ायदा उठाकर यहीं बस जाने का इरादा…

February 14, 2025

To be Slim, Supple, Strong and Sublime

Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…

February 14, 2025

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025
© Merisaheli