Entertainment

‘जब मैं दो साल का था, मां की कैंसर से मौत हो गई, आरती को मां की फ्रेंड ने पाला’ पहली बार कृष्णा ने शेयर किया बचपन का दर्द, बोले – मैंने अपनी मां को कभी नहीं देखा (‘When I was two years old, I lost me mother of cancer, Aarti was brought up by her mother’s friend’ Krishna shares his pain of troubled childhood, Says- I never saw my mother)

एक्टर, कॉमेडियन, होस्ट कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) जब भी स्क्रीन पर आते हैं, लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करते हैं, लेकिन उनकी लाइफ का एक हिस्सा ऐसा भी है, जिसके बारे में उन्होंने कभी बात नहीं की. लेकिन हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट (Bharti Singh Podcast) में पहुंचे कृष्णा अभिषेक ने पहली बार अपनी लाइफ के बारे में कुछ हैरान कर देनेवाले खुलासे (Krishna shares his pain of troubled childhood) किए. 

बचपन पापा के साथ अकेले ही बीता

“मेरे फादर की और मेरी लाइफ में बहुत स्ट्रगल रहा. जब मैं दो साल का था तो मेरी मदर की डेथ हो गई. आरती (Aarti Singh) पैदा ही हुई थी और मां हमें छोड़कर चली गईं. उन्हें यूटरस का कैंसर था. मैंने अपना बचपन अपने डैड के साथ ही देखा, अकेले. वो फिल्म है ना कुंवारा बाप, जिसमें महमूद साहब बच्चे के साथ घूमते रहते हैं तो मेरा बचपन भी वैसे ही बीता.”

मां को फोटो और वीडियो में ही देखा है

“मैने मां को कभी देखा ही नहीं, बस फोटो में देखा. मैंने एक बाद मां का एक वीडियो देखा था नानी के साथ गाते हुए. तब.पहली बार मैंने मां को लाइव देखा था. मेरी नानी यानी गोविंदा (Govinda) जी की मां बहुत अच्छी सिंगर थीं. वो ठुमरी गाती थीं. वो बनारस घराने की अपने टाइम की बहुत पॉपुलर सिंगर थीं. तो उनका एक वीडियो मुझे मिला, जिसमें मेरी मां उनके साथ गाना गा रही थीं.”

आरती को मां की सहेली ने पाला, मां को कैंसर था

कृष्णा ने आगे बताया, “जब आरती पैदा हुई तो मां की डेथ हो गई. तो हमारी आंटी हैं गीता आंटी वो आरती को अपने साथ गोवा लेकर चली गईं. गीता आंटी मेरी मां की बहुत अच्छी दोस्त थीं. यहां तक कि दोनों एक जैसे ही कपड़े भी पहनते थे. मैंने उनकी फोटो देखी है. तो जब मां को कैंसर हो गया और वो डेथ बेड पर थीं तो गीता आंटी ने मां को प्रॉमिस किया कि तुम चिंता मत करो, इस बच्ची को मैं पाल पोसकर बड़ा करूंगी. और सच में वो आरती को अपने साथ लखनऊ ले गईं और उसे पाल पोस कर बड़ा किया. आरती की परवरिश लखनऊ में ही  हुई. तो अगर मुझे दोस्ती की मिसाल देना हो तो मैं गीता आंटी की मिसाल दूंगा.”

आरती को तब सच नहीं पता था

कृष्णा ने ये भी बताया कि आरती काफी बड़ी होने तक ये सारी बातें जानती भी नहीं थी. जैसे जैसे वो बड़ी हुई, उसे सच पता चला. लेकिन उसके लिए मां तो गीता आंटी ही हैं और बिलकुल होंगी. वो उन्हें मम्मी ही कहती हैं. 

आरती की शादी की अनाउंस

भारती सिंह के पॉडकास्ट में ही कृष्णा ने ये अनाउंस भी किया कि आरती की जल्दी ही शादी होने जा रही है और वो अप्रैल में शादी कर रही है. “देखिए आरती आज इतनी बड़ी हो गई, गीता आंटी ने उसे इतना बड़ा कर दिया कि उसकी शादी होने जा रही है.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli