TV

जैस्मीन भसीन को जब मिलने लगीं रेप की धमकियां, ‘बिग बॉस 14’ की यह कंटेस्टेंट हो गई थीं डिप्रेशन की शिकार (When Jasmin Bhasin Started receiving Rape Threats, This Contestant of ‘Bigg Boss 14’ became a Victim of Depression)

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार जैस्मीन भसीन को वैसे तो कई सीरियल्स में देखा जा चुका है, लेकिन जब वो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं, तब उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. जैस्मीन ने शो में अपने गेम प्लान से अपने फैनबेस में जबरदस्त इज़ाफा किया था. शो के इसी सीज़न में उनके दोस्त अली गोनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और जैस्मीन के साथ उनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया. अली और जैस्मीन की लव स्टोरी की शुरुआत इसी शो से हुई थी, लेकिन जब जैस्मीन शो से बाहर आईं तब उन्हें रेप की धमकियां मिलने लगी थीं, जिससे एक्ट्रेस डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं.

दरअसल, जैस्मीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि शो के एक कंटेस्टेंट के फैन्स की तरफ से उन्हें रेप की धमकियां मिलने लगी थीं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा था. जैस्मीन ने बताया था कि रेप की धमकी देने वाले शो के दूसरे कंटेस्टेंट के फैन्स थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि आप किसी से प्यार करते हुए किसी से नफरत कैसे शुरु कर सकते हैं? यह भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद जैस्मिन भसीन के साथ हुआ था दिल दहला देने वाला हादसा, एक्ट्रेस की बिगड़ गई थी हालत (After Bigg Boss, Jasmin Bhasin Had A Heart-Wrenching Accident, The Condition Of The Actress Had Deteriorated)

इंटरव्यू में जैस्मीन ने बताया था कि अगर आपके अंदर प्यार है तो आप प्यार देते हैं, लेकिन अगर आपके अंदर नफरत है तो आप नफरत ही दे सकते हैं. आपके भीतर मौजूद क्वालिटी ही आपकी पर्सनैलिटी बनाते हैं. जब आप किसी एक व्यक्ति से मिलते हैं तो आपको अच्छा लगता है, जबकि किसी दूसरे व्यक्ति से मिलने पर इरिटेशन महसूस होती है, इसलिए लोग वही देते हैं जो उनके पास होता है.

जैस्मीन ने आगे बताया था कि उन्हें ऐसा कॉन्सेप्ट कभी समझ नहीं आया और रेप की धमकियां मिलने से वो बहुत तनाव में आ गई थीं. उन्होंने कहा कि उस दौरान हालात को देखते हुए वो जीवन में पहली बार तनावग्रस्त हो गई थीं और वो डिप्रेशन में आ गई थीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेप की धमकियां देने वाले लोगों की कोई पहचान नहीं है. यह भी पढ़ें: डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं टीवी की ये 5 अभिनेत्रियां, सुसाइड करने तक का बना लिया था मन (These 5 Actresses Of Tv Have Become Victims Of Depression, Had Even Made Up Their Mind To Commit Suicide)

एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस के घर से निकलने पर लोगों ने मुझे अभद्र भाषा में गालियां दीं. मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिलीं, ये सब आखिर किसलिए? सिर्फ इसलिए कि मैंने एक शो किया और उन्होंने मुझे शो में पसंद नहीं किया?’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जो सामना किया वो बहुत सीरियस था उन सब ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया. हालांकि इस सिचुएशन से बाहर आने में मेडिकल हेल्प के साथ-साथ मेरे दोस्तों और परिवार वालों ने काफी मदद की.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli