टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली जैस्मिन भसीन ने एक्टिंग में अपने दम पर मुकाम पाया है. आज जैस्मिन लाखों दिलों पर राज करती हैं. जैस्मिन के फैंस उनकी क्यूटनेस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. जैस्मीन यूं तो टीवी पर एक्टिंग से भी लोकप्रिय थीं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ी 'बिग बॉस 14' से हालांकि ये शो उनकी लाइफ के लिए सबसे बड़ी मुसीबत भी बना. क्योंकि इसके बाद एक्ट्रेस को रेप की धमकी मिली थी. जिससे एक्ट्रेस की मानसिक स्थति पर बुरा असर पड़ा था.
रेप और मौत की धमकी से सहमी थीं जैस्मिन - जैस्मिन भसीन को 'बिग बॉस' के दौरान फैंस का खूब प्यार और सपोर्ट मिला. उनके शो के दौरान थोड़े भी आंसू आने पर दर्शक भी रोने लगते, लेकिन जहां उनके फैंस उन पर प्यार लुटाते थे वहीं हेटर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए. एक इंटरव्यू में जैस्मीन ने बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस के घर से निकलने पर लोगों ने मुझ पर ऐसी जहरीली गालियां डालीं. मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिलीं और किसलिए? सिर्फ इसलिए कि मैंने एक शो किया और उन्होंने मुझे इसमें पसंद नहीं किया?’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जो सामना किया वो बहुत सीरियस था उन सब ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया, लेकिन मैंने मेडिकल हेल्प ली और मेरे दोस्तों और परिवार जो मुझे प्यार करते हैं, उन्होंने इसमें मेरा साथ दिया था.
शो में बेस्ट फ्रेंड से कर चुकी हैं प्यार का इजहार - जैस्मिन भसीन जब 'बिग बॉस सीजन 14' में गई थीं तो उनका स्टेट्स सिंगल था, लेकिन शो के दौरान वो अपने खास दोस्त अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं. जबकि अली शो में कुछ दिन के लिए जैस्मिन को केवल सपोर्ट करने के लिए गए थे. लेकिन शो में साथ रहते-रहते दोनों को अपने प्यार का अहसास हुआ था. अब दोनों खुल्लम खुल्ला अपने प्यार को स्वीकार कर चुके हैं. दोनों के परिवार ने भी इनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है.
जैस्मिन भसीन का जन्म राजस्थान के कोटा में हुआ था.उन्होंने कोटा से ही अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने जयपुर से हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया. जैस्मिन सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जैस्मिन ने बहुत ही कम उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने कई एड्स, प्रिंट और टेलीविजन के लिए काम किया और साल 2011 में जैस्मिन भसीन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.