एक वक्त था जब एकता कपूर (Ekta Kapoor) को छोटे पर्दे की डेलीसोप क्वीन (Daily Soap Queen) कहा जाता था. प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने के बाद भी आज एकता कपूर सिंगल (Single) हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी जमाने में बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Film Maker Karan johar) डेलीसोप क्वीन एकता कपूर से शादी करना चाहते थे.
इंडस्ट्री को मोस्ट सक्सेसफुल सेलेब्स में से एक एकता कपूर आज भी बैचलर है. एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वे एक बच्चे की सिंगल मदर हैं.
सिंगल मदर होने के बावजूद अपने बच्चे की जिम्मेदारी को बहुत अच्छे तरीके से निभा रही हैं.
क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब एकता कपूर से शादी करने वालों की लाइन लगी थीं. लेकिन एकता को कोई पसंद ही नहीं आ रहा था. उस दौरान ऐसी अफवाहें भी उड़ रही थीं कि बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ एकता कपूर शादी करने जा रही हैं.
फैंस को बता दें कि ये अफवाह नहीं, सच है. फिल्म मेकर करण जौहर ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि एकता कपूर करण जौहर के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. एक इंटरव्यू में करण ने एकता के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया था.
इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए करण ने कहा था – मैंने एकता से प्रॉमिस किया था कि अगर लाइफ में हम दोनों को अच्छा लाइफ पार्टनर नहीं मिला तो वहां एक दूसरे से ही शादी कर लेंगे. एक दूसरे के सामने हम ने ये शर्त रखी थी.
मन ही मन मैं इस बात को जानता था कि आगे मेरी और एकता की शादी हुई तो सबसे ज़्यादा खुशी मेरी मां को होगी. क्योंकि शादी के बाद एकता के काम से घर वापस के बाद उन्हें सीरियल में क्या होने वाला है, इसके बारे में पहले ही पता चल जाएगा.
उस दौरान इंटरव्यू में करण जौहर का जवाब काफी वायरल हुआ.
तुम्हारा चाहत कहूं या फिर इसे तुम्हारे भी दिल में उठे प्यार का एहसास कि…
शादी के 4 साल बाद नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने…
एक ऐसा दौर था जब रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (Ramayan) को देखने के…
बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…
टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…
बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज…