कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. देश के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच कार्तिक की मां ने एक्टर की बचपन से जुड़े कई किस्से शेयर (Kartik Aaryan’s mom, Mala shares interesting story) किए हैं और ये भी बताया है कि एक बार किस उन्होंने कार्तिक को सैंडल से (When Kartik Aaryan’s mom beat him with sandals) बुरी तरह पीटा था.
दरअसल हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी मां माला आर्यन के साथ पहुंचे थे. शो में उनकी मां ने कई किस्से सुनाए और बताया कि वो बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे. उन्होंने एक्टर के पढ़ाई के दिनों का एक ऐसा किस्सा भी शेयर किया जब अपनी हरकतों की वजह से कार्तिक को मां की सैंडल से खूब मार खानी पड़ी थी.
ये तब की बात है जब कार्तिक आर्यन 10 वीं या 12 वीं क्लास में थे. उनकी मां ने बताया कि वो खुद कार्तिक को पढ़ाया करती थीं और उनकी पढ़ाई को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट थीं. वह कार्तिक पर हमेशा नजर रखती थीं कि वो कहां जा रहा है, क्या कर रहा है. “मैंने कार्तिक की टीचर को भी कह रखा था कि वो कभी क्लास बंक करे तो मुझे इनफॉर्म कर दें. कार्तिक ने दो दिन क्लास मिस की तो टीचर ने मुझे बता दिया. फिर मैंने कार्तिक का पीछा किया. मैंने देखा वो क्लास न जाके एक चक्की के पीछे मुड़ गया. मैं उसके पीछे पीछे गई तो देखा वहां एक बड़ी सी स्क्रीन लगाई हुई थी और सभी बच्चे वीडियो गेम खेल रहे थे.”
कार्तिक की मां ने आगे बताया, ” जब इसने मुझे देखा तो डर गया. मैं उसे घर ले आई. कार्तिक पूरे रास्ते भर नहीं मम्मी, नहीं मम्मी करते रहा. मैं इतने गुस्से में थी कि घर पहुंचकर कार्तिक को मारने के लिए कोई चीज ढूंढ़ने लगी. तभी मेरे हाथ में सैंडल आ गई और मैंने उसी से कार्तिक की पिटाई कर दी. मैंने उसे इतने जोर से मारा था कि हमारे कुत्ते भी इधर उधर भागने लगे.”
शो में कार्तिक की मां ने एक्टर से जुड़े और भी कई किस्से सुनाए जिसे सुनकर दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो गए. कार्तिक अपनी मां के साथ शो में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…