Categories: FILMTVEntertainment

जब कटरीना कैफ को जॉन अब्राहम ने कर दिया था फिल्म से रिप्लेस, सलमान खान के पास 3 दिन तक रोई थीं एक्ट्रेस (When Katrina Kaif Was Replaced By John Abraham, The Actress Cried For 3 Days)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज के समय में किसी नाम की मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज के समय में किसी नाम की मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर जॉन अब्राहम ने कटरीना कैफ को अपनी एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया था. जिसके बाद वो सलमान खान के पास जाकर खूब रोई थीं. उस फिल्म से रिप्लेस होने की वजह से उन्हें ये लगने लगा था कि अब उनका करियर बर्बाद हो जाएगा. आखिर किस फिल्म से जॉन ने किया था कटरीना को रिप्लेस और क्यों आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि कटरीना कैफ सलमान खान की काफी करीबी दोस्त रही हैं. इंडस्ट्री में सलमान खान ने कटरीना को जितना सपोर्ट किया है, उतना कम ही कोई किसी को करता है. यहां तक कि सलमान खान के परिवार के साथ भी कटरीना का काफी गहरा संबंध रहा है. ऐसे में जब कटरीना के साथ कुछ गलत होता तो वो सबसे पहले सलमान खान के पास जाती थीं. ऐसा ही कुछ तब भी हुआ था जब जॉन अब्राहम ने अपनी एक फिल्म से कटरीना कैफ को रिप्लेस कर दिया था.

ये भी पढ़ें: अपनी टोंड फिगर को इस तरह मेंटेन रखती हैं सारा अली खान (This Is How Sara Ali Khan Maintains Her Toned Figure)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान ने बताया था किस्सा – एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए सलमान खान ने एक बार बताया था कि जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘साया’ से रातों-रात कटरीना कैफ को रिप्लेस कर दिया था. इसके कुछ सालों के बाद कटरीना को भी ऐसा मौका मिला था, जब वो चाहती तो जॉन अब्राहम को फिल्म से रिप्लेस कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सलमान खान ने बताया था कि, “मुझे अच्छी तरह से याद है जब कटरीना कैफ को तारा शर्मा ने एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया था. वो मेरे पास आई थीं और रोते हुए कह रही थीं कि उनका पूरा करियर खराब हो रहा है. तीन दिन तक वह झेलना पड़ा था.”

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर की लव लाइफ को शाहरुख खान ने किया बर्बाद, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Shahrukh Khan Ruined Swara Bhaskar’s Love Life, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उस समय सलमान खान को लगा था कि बेकार में ही कटरीना रो रही हैं, क्योंकि उनका भविष्य काफी अच्छा होने वाला है. उस समय सलमान ने कटरीना से कहा था कि कुछ समय बाद तुम खुद अपनी हरकतों पर हंसोगी. दरअसल जॉन अब्राहम ने कटरीना कैफ के साथ इसलिए काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि वो अच्छे से हिंदी नहीं बोल पाती थीं. इसके कुछ सालों बाद कटरीना को मौका मिला जब वो जॉन को फिल्म से निकाल सकती थीं. लेकिन उस समय कटरीना से सलमान ने कहा था कि जॉन तो कभी भी रिप्लेस किया जा सकता है, लेकिन ये सही चीज नहीं है. सलमान की बात मानकर ही कटरीना ने जॉन के साथ फिल्म किया था.

ये भी पढ़ें: आज तक नहीं भूली है राधिका आप्टे अपने सबसे खराब डेट को, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Radhika Apte Has Not Forgotten Her Worst Date Till Today, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल बाद में कटरीना ने जॉन के साथ फिल्म ‘न्यू यॉर्क’ में काम किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. सलमान ने कहा था कि, “मेरे और कटरीना के बड़प्पन की वजह से जॉन अब्राहम को बड़ी हिट फिल्म मिली थी.” खैर जो भी हो आज के समय में कटरीना के साथ हर एक्टर फिल्म करने की ख्वाहिश रखता है. अब तो कटरीना हिंदी बोलने में भी पारंगत हो गई हैं. ये सब उनके मेहनत और हुनर का ही नतीजा है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli