FILM

जब महेश भट्ट ने की थी अपने दामाद की जमकर बुराई, रणबीर कपूर के लिए कही थी ऐसी बातें (When Mahesh Bhatt Spoke Badly About His Son-in-Law, Said such Things about Ranbir Kapoor)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने पिछले साल अपनी लेडीलव आलिया भट्ट संग सात फेरे लिए और उसी साल वो एक बेटी के पिता भी बन गए. आलिया भट्ट बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म मेकर महेश भट्ट की लाड़ली बेटी हैं और रणबीर कपूर उनके दामाद हैं. बेशक महेश भट्ट जितना प्यार अपनी बेटी से करते हैं, उतना ही रणबीर कपूर को भी प्यार देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेश भट्ट अपने दामाद रणबीर कपूर की जमकर बुराई भी कर चुके हैं और उनके लिए कई तरह की बातें भी उन्होंने कही थी. आइए जानते हैं रणबीर कपूर और महेश भट्ट से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा…

दरअसल, रणबीर को अपना दामाद बनाने से काफी पहले साल 2014 में महेश भट्ट मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में नज़र आए थे. उस दौरान शो में उनके साथ इमरान हाशमी भी पहुंचे थे. इसी शो में उन्होंने रणबीर कपूर की जमकर बुराई की थी. यह भी पढ़ें: जब फिल्मों में दिखा इन अभिनेत्रियों का एक्शन अवतार, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक ने उड़ाए फैन्स के होश (From Deepika Padukone to Alia Bhatt When Action Avatar of These Actresses were Seen in Films)

आपको बता दें कि जिस समय महेश भट्ट करण जौहर के शो में पहुंचे थे. उस समय रणबीर और आलिया रिलेशनशिप में नहीं थे. दोनों शादी से करीब पांच साल पहले रिलेशनशिप में आए थे और लंबी डेटिंग के बाद साल 2022 में एक-दूसरे संग सात फेरे लिए थे.

करण ने अपने शो में महेश भट्ट से पूछा कि रणबीर कपूर पर अगर बायोपिक बनाई जाए तो उसका नाम क्या होगा. करण के इस सवाल का जवाब देते हुए महेश भट्ट ने कहा था- ‘लेडीज मैन’. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने शो में रणबीर के लिए काफी कुछ कहा था. उन्होंने रणबीर की बुराई करते हुए कहा था कि वो ‘रॉकस्टार’ से वॉकआउट करना चाहते थे यानी उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई थी.

इसके बाद जब महेश भट्ट से करण ने सवाल करते हुए पूछा कि उन्हें बॉलीवुड की सबसे ओवररेटेड फिल्म कौन सी लगती है तो उन्होंने फौरन जवाब देते हुए कहा- ‘बर्फी’. यह रणबीर कपूर की फिल्म थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

जब महेश भट्ट ने रणबीर कपूर के लिए ये सारी बातें कही थी, उस वक्त उन्हें भी नहीं पता था कि आगे चलकर रणबीर उनके दामाद बन जाएंगे. खैर, भले ही उन्होंने सालों पहले रणबीर की बुराई थी, लेकिन अब वो आलिया की तरह ही अपने दामाद को भी काफी प्यार करते हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक, रैंप वॉक को लेकर जब ट्रोलर्स के निशाने पर आईं बॉलीवुड की ये हसीनाएं (From Alia Bhatt to Aishwarya Rai Bachchan, When These Bollywood Beauties Trolled for Their Ramp Walk)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो राहा के पैरेंट्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नज़र आएंगे. इसके अलावा आलिया जहां फिल्म ‘जिगरा’ में अहम किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी तो वहीं रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ में दिखाई देंगे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी कंगना रणौतने स्वप्न केलं साकार, मनालीत उघडलं हॉटेल (Kangana Ranaut Inaugurates Her Manali Cafe The Mountain Story On Valentines Day)

कंगना राणौतने प्रथम बॉलिवूडमध्ये आणि नंतर राजकारणात प्रवेश केला. आता तिने तिच्या अन्न आणि पेय…

February 15, 2025

कहानी- क़द (Short Story- Kad)

एक से बढ़कर एक साड़ियों में लिपटी और हमेशा ख़ुशबू से महकती मेमसाब को देखकर…

February 15, 2025

विराट कोहलीने रणवीर अलाहबादियाला केले अनफॉलो, अश्लील कमेंटप्रकरणी वाद (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid India’s Got Latent Controversy)

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, ज्याचे पॉडकास्ट बीअरबायसेप्स या नावाने प्रसिद्ध आहेत, त्याच्या समस्या संपताना दिसत नाहीत.…

February 15, 2025
© Merisaheli