Categories: Top Stories

जब २३ साल छोटी साधना गुप्ता को दिल दे बैठे थे शादीशुदा मुलायम सिंह यादव, दिलचस्प और अनोखी है उनकी लव स्टोरी (When Married Mulayam Singh Yadav Fell In Love With 23 Years Young Sadhana Gupta; Read His Interesting Love Story)

हरिगोविन्द विश्वकर्मा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज यानी 10 अक्टूबर का निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे और 2 अक्टूबर से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन एक ही अस्पताल में महज़ 93 दिन के भीतर हो गया. यह विचित्र संयोग ही है कि दोनों की प्रेम कहानी 1980 के दशक में एक अस्पताल से ही हुई थी. तो आइए जानते हैं दोनों की अनोखी प्रेम कहानी के बारे में.

मुलायम सिंह यादव के परिवार में कलह की प्रमुख कारण रही अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता का कुछ महीनों पहले ही निधन हो गया था। साधना गुप्ता की अखिलेश से कभी पटरी नहीं बैठी। इसी के चलते पिछले सात-आठ साल में मुलायम सिंह यादव का परिवार कलह का शिकार रहा। एक तरफ मुलायम के उत्तराधिकारी पुत्र अखिलेश यादव थे तो दूसरी ओर पत्नी साधना गुप्ता, दूसरे बेटे प्रतीक यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव। इस साल यूपी चुनाव से ठीक पहले अपर्णा के भाजपा में जाने से यही लगा कि मुलायम परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। 2016 में भी चाचा-भतीजे यानी अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच क्लैश हुआ था। वस्तुतः समाजवादी पार्टी में पिछले छह-सात जो कुछ हो रहा था, उसकी जड़ें चार दशक से ज़्यादा पुरानी थीं। जी हां, वजह थी मुलायम और साधना की प्रेम कहानी। तो आइए डालते हैं, मुलायम और साधना की प्रेम कहानी पर एक नज़र.

1967 में बतौर विधान सभा सदस्य राजनीतिक सफ़र शुरू करने वाले मुलायम सिंह यादव अस्सी के दशक तक उत्तर प्रदेश के बहुत प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता बन गए थे। वैसे राजनीतिक सफ़र में नेताओं के जीवन में महिलाओं का आना आम बात रही है। मुलायम सिंह यादव भी अपवाद नहीं थे। जब वह उत्तर प्रदेश के शक्तिशाली नेता के रूप में उभरे तो उनके जीवन में अचानक पत्नी साधना गुप्ता की एंट्री हुई। मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की प्रेम कहानी कब शुरू हुई, इस बारे में अधिकृत या लिखित ब्यौरा किसी के पास नहीं है। अखिलेश यादव की जीवनी विंड्स ऑफ़ चेंज लिखने वाली टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लखनऊ संस्करण की संपादक रहीं पत्रकार सुनीता एरोन ने मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता की लव-स्टोरी के बारे में भी लिखा है।

पहली ही मुलाकात में 23 वर्ष छोटी साधना को दिल दे बैठे थे मुलायम सिंह यादव

औरैया जिले के बिधूना गांव के रहने वाले कमलापति गुप्ता और हेमलता गुप्ता की 20 साल की बेटी साधना गुप्ता 1982 में लखनऊ से नर्सिंग कोर्स की ट्रेनिंग कर रही थी। आकर्षक एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व साधना की रुचि पॉलिटिक्स में भी थी। वह राजनीति में करियर बनाना चाहती थी। लिहाज़ा, वह यदाकदा राजनीतिक कार्यक्रमों में जाने लगी। एक दिन वह लोकदल के कार्यक्रम में पहुंच गई और विधिवत लोकदल की सदस्यता ले ली। इसके बाद वह लोकदल के प्रोग्राम में जाने लगीं। उसी साल लोकदल के अध्यक्ष बने मुलायम सिंह यादव से उनका पहला इनकाउंटर हो गया। मुलायम की नज़र युवा पदाधिकारी साधना गुप्ता पर एक बार गई, तो हटी ही नहीं। 20 साल की तरुणी साधना गुप्ता इतनी ख़ूबसूरत थीं कि जो भी देखता था, बस देखता ही रह जाता था। मुलायम सिंह भी अपवाद नहीं थे। पहली मुलाक़ात में वह उम्र में अपने से 23 साल छोटी साधना को दिल दे बैठे। यहीं से मुलायम-साधना की अनोखी प्रेम कहानी शुरू हुई, जो साढ़े तीन दशक बाद अंततः देश के सबसे शक्तिशाली परिवार में विभाजन की वजह बनी।

मुलायम सिंह के लिए पति से तलाक ले लिया साधना गुप्ता ने

अस्सी के दशक में साधना गुप्ता और मुलायम सिंह के बीच क्या चल रहा है, इसकी भनक लंबे समय तक किसी को नहीं लग सकी। साधना गुप्ता के बारे में कहीं भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हां, मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति वाले मामले की जांच के दौरान सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में दर्ज है कि 1962 में जन्मी औरैया जिले की साधना गुप्ता और फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता की शादी 4 जुलाई 1986 को हुई थी। अगले साल 7 जुलाई 1987 को प्रतीक गुप्ता (अब प्रतीक यादव) का जन्म हुआ। चंद्रप्रकाश को अपनी पत्नी और मुलायम सिंह के बीच अफेयर की भनक लग गई। इस पर दोनों में बहुत गंभीर विवाद हुआ, लेकिन साधना ने साफ-साफ कह दिया कि वह नेताजी का साथ नहीं छोड़ सकतीं। लिहाज़ा 1990 में चंद्रप्रकाश गुप्ता और साधना गुप्ता का औपचारिक रूप से तलाक़ हो गया।

बेटे अखिलेश का इस लव स्टोरी की भनक न लगे इसलिए उन्हें राजस्थान भेज दिया

विंड्स ऑफ़ चेंज के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव राजनीति में इतने व्यस्त थे कि परिवार को समय ही नहीं दे पाते थे। इसका असर उनके बेटे टीपू उर्फ अखिलेश यादव पर बहुत अधिक हुआ। अगर टीपू की बात करें तो उनका जन्म इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। सैफई गांव की धूल-धूसरित और डकैतों की आवाजाही वाली गलियों में खेलते चार साल के टीपू को पता था कि स्कूल में उसका यह नाम नहीं चलने वाला है। लिहाज़ा, उसे अपना नाम बदलना होगा। बस क्या था उस बालक ने बिना किसी को बताए ही अपना नाम टीपू से अखिलेश रख लिया। इटावा में सेंट मैरी स्कूल में अपना नाम अखिलेश यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव लिखवा लिया। जब मुलायम की लव स्टोरी के बारे में कानाफूसी होने लगी तो अखिलेश को दूर रखने के लिए मुलायम सिंह ने उन्हें धौलपुर स्थित राजस्थान मिलिट्री स्कूल में भेज दिया। स्कूलिंग के बाद अखिलेश ने मैसूर विश्‍वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक किया और उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सिडनी यूनिवर्सिटी चले गए। वहीं से उन्होंने एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में परास्नातक की उपाधि हासिल की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह वापस भारत आ गए।

मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी को लगी इस प्रेम संबंध की भनक

बताया जाता है कि साधना गुप्ता के साथ प्रेम संबंध की भनक मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी और अखिलेश की मां मालती देवी यादव को लग गई। वह बहुत ही सीधी-साधी और दान-धर्म में बहुत अधिक यक़ीन करने वाली भद्र महिला थीं। यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मुलायम सिंह का पूरा परिवार अगर कई दशक तक एकजुट बना रहा है तो इसका सारा श्रेय अखिलेश की मां मालती देवी को ही जाता है। मुलायम सिंह राजनीति में सक्रिय थे। उस दौरान वह एक-दूसरे को शायद ही कभी-कभार देख पाते थे, लेकिन मालती देवी अपने परिवार और 1973 में जन्मे बेटे अखिलेश यादव का पूरा ख़्याल रख रही थीं।

धीरे-धीरे बात फैलने लगी कि मुलायम सिंह की दो पत्नियां हैं

दिसंबर 1989 में कांग्रेस की पराजय और जनता दल की जीत के बाद जब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, तब पहले कानाफूसी शुरू हुई, फिर धीरे-धीरे बात फैलने लगी कि मुलायम सिंह की दो पत्नियां हैं। मालती देवी और साधना गुप्ता। लेकिन उस समय मुलायम इतने ताक़तवर नेता थे कि किसी की मुंह खोलने की हिम्मत ही नहीं पड़ती थी। अलबत्ता सीबीआई को प्रतीक यादव के एक रिकॉर्ड से पता चला कि उन्होंने 1994 में अपने घर का पता मुलायम सिंह के आधिकारिक सरकारी निवास को लिखवाया था। 

बेटे अखिलेश ने इस रिश्ते का विरोध किया तो उन्हें मुलायम ने ऑस्ट्रेलिया भेज दिया

नब्बे के दशक के अंतिम दौर में अखिलेश को भी मुलायम सिंह की प्रेम कहानी के बारे में पता चल गया। उन्हें यह भी पता चला कि साधना गुप्ता अपने बेटे प्रतीक गुप्ता के साथ उनके परिवार में घुसपैठ करना चाहती हैं। एक तो उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हुआ, लेकिन बात आख़िरकार सच निकली। बेटे अखिलेश के घोर विरोध के चलते मुलायम सिंह बचाव की मुद्रा में आ गए। इसीलिए उन्हें पढ़ाई करने के बहाने सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया भेज दिया। बहरहाल, उस समय तक मुलायम सिंह अपनी प्रेमिका साधना गुप्ता की कमोबेश हर बात मानने लगे थे। इसलिए मुलायम सरकार में साधना गुप्ता सत्ता का बेहद शक्तिशाली केंद्र बनकर उभर थीं। इसीलिए कहा जाता है कि मुलायम सिंह के शासन (1993-2007) में साधना गुप्ता ने अकूत संपत्ति बनाई। आय से अधिक संपत्ति का उनका केस आयकर विभाग के पास अब भी लंबित है। बहरहाल, 2003 में अखिलेश की मां मालती देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया। अब मुलायम सिंह पर किसी तरह की बंदिश नहीं थी, लिहाज़ा, उनका सारा ध्यान साधना गुप्ता पर आ गया। हालांकि वह लोक-लाज वश इस रिश्ते को स्वीकार करने की स्थिति में तब भी नहीं थे।

अमर सिंह के कहने पर साधना गुप्ता को सार्वजनिक रूप से दिया पत्नी का दर्जा

मुलायम सिंह और साधना गुप्ता के संबंध की जानकारी मुलायम सिंह परिवार के अलावा उनके सबसे क़रीबी मित्र स्वर्गीय अमर सिंह को भी थी। मालती देवी के निधन के बाद साधना गुप्ता चाहने लगी कि मुलायम सिंह उन्हें अपनी आधिकारिक पत्नी का दर्जा दे दें, लेकिन पारिवारिक दबाव, ख़ासकर अखिलेश यादव के अड़ियल रवैये के कारण मुलायम सिंह इस रिश्ते को कोई नाम नहीं दे पा रहे थे। इस बीच साधना गुप्ता अमर सिंह से नियमित मिलने लगीं और उनसे आग्रह करने लगीं कि वह नेताजी को शादी करने के लिए राजी करें। लिहाज़ा, अमर सिंह उसी समय मुलायम सिंह को साधना गुप्ता और प्रतीक गुप्ता को अपनाने के लिए मनाने के अभियान में जुट गए। 2007 में अमर सिंह ने एक समारोह में सार्वजनिक मंच से मुलायम सिंह से साधना गुप्ता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का विशेष आग्रह किया और इस बार नेताजी अपने दोस्त का आग्रह टाल नहीं पाए और साधना से शादी करने और दूसरी पत्नी का दर्जा देने के लिए तैयार हो गए।

और साधना गुप्ता और प्रतीक गुप्ता साधना यादव और प्रतीक यादव बन गए

मुलायम के परिवार के लोग साधना गुप्ता को अपनाने के लिए कतई तैयार नहीं थे। इसके बावजूद परिवार और अखिलेश के विरोध को दरकिनार करते हुए मुलायम ने अपने ख़िलाफ़ चल रहे आय से अधिक संपत्ति से संबंधित मुक़दमे में सुप्रीम कोर्ट में एक शपथ-पत्र दिया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि साधना गुप्ता उनकी पत्नी और प्रतीक गुप्ता उनके बेटे हैं। मुलायम के साधना और प्रतीक को पत्नी और बेटे के रूप में स्वीकार करते ही साधना गुप्ता और प्रतीक गुप्ता क्रमशः साधना यादव और प्रतीक यादव बन गए। रातोंरात अखिलेश यादव इकलौते भाई से दो भाई हो गए। इससे अखिलेश बहुत अधिक हर्ट हुए। उन्होंने साधना गुप्ता के अपने परिवार में एंट्री के लिए केवल और केवल अमर सिंह को ही ज़िम्मेदार माना। तब से वह अमर सिंह से बहुत अधिक चिढ़ने लगे थे। उनके मन में बात घर कर गई कि साधना गुप्ता और अमर सिंह के चलते ही उनके पिताजी ने उनकी वफादार मां के साथ न्याय नहीं किया।

साधना गुप्ता से अखिलेश की कभी पटरी नहीं बैठी और मुलायम के परिवार में कलह मचा रहा

मार्च सन् 2012 में मुख्यमंत्री बनने पर अखिलेश यादव शुरू में साधना गुप्ता को कतई घास नहीं डालते थे। इससे मुलायम सिंह नाराज़ हो गए। लिहाज़ा, अखिलेश को पिता के आगे झुकना पड़ा। इस तरह साधना गुप्ता ने मुलायम सिंह के ज़रिए मुख्यमंत्री अखिलेश पर शिकंजा कस दिया और अपने चहेते अफ़सरों को मनपसंद पोस्टिंग दिलाने लगीं। द संडे गार्डियन ने सितंबर 2012 में अपनी रिपोर्ट में साधना गुप्ता की सिफारिश पर मलाईदार पोस्टिंग पाने वाले अधिकारियों की पूरी फेहरिस्त छाप दी, तब साधना गुप्ता पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आईं। धीरे-धीरे यह साफ़ हो गया कि मुलायम सिंह की विरासत को लेकर चल रहे संघर्ष में अखिलेश की लड़ाई सीधे लीड्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले अपने सौतेले भाई प्रतीक यादव से थी। चूंकि लखनऊ में रियल इस्टेट के बेताज बादशाह बन चुके प्रतीक यादव की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रही और मुलायम सिंह खुद नहीं चाहते कि उनकी पत्नी साधना राजनीति में आएं तो साधना गुप्ता ने अपनी बहू अपर्णा बिष्ट यादव को आगे कर दिया। अपर्णा ट्विटर पर अपर्णा बिष्ट यादव के नाम से अति सक्रिय रहती थीं। उनके ट्वीट देखकर साफ़ लगता था कि वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहती थीं। चूंकि साधना नेताजी के साथ रहती थीं और उनकी बात मुलायम सिंह टाल ही नहीं सकते थे। यानी कहा जा सकता था कि बाहरवाली से घरवाली बनी साधना गुप्ता की बात टालना फ़िलहाल मुलायम सिंह के वश में नहीं था। इसलिए अपर्णा के कदम को उनकी मौन स्वीकृति प्राप्त थी।

2016 में जब अखिलेश का अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से क्लैश हुआ तो लखनऊ के गलियारे में साधना गुप्ता को कैकेयी कहा लगा था। आमतौर पर परदे के पीछे रहने वाली साधना गुप्ता उस समय अखिलेश से बहुत ज़्यादा नाराज़ हो गईं, जब उन्होंने उनके आदमी गायत्री प्रजापति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। प्रतीक यादव के बहुत ख़ासम-ख़ास गायत्री प्रजापति को मुलायम सिंह के कहने पर खनन विभाग जैसा मलाईदार महकमा दिया गया था। कहा जाता है कि यह विभाग हुक्मरानों को हर महीने दो सौ करोड़ की अवैध उगाही करवाता था। जब इसकी भनक अखिलेश यादव को लगी तो वह प्रतीक यादव के रसूख और कमाई के स्रोतों पर हथौड़ा चलाने लगे। यह बात साधना यादव को बहुत बुरी लगी। नाराज़ साधना को मनाने के लिए ही मुलायम सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी अखिलेश से छीनकर साधना खेमे के शिवपाल यादव को दे दी। उसी के चलते बाप-बेटे यानी अखिलेश और मुलायम आमने-सामने आ गए थे।

परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को राजनीति में प्रमोट करते रहे मुलायम सिंह यादव

इटावा जिले के सैफई में 22  नवंबर, 1939 को स्व. सुघर सिंह यादव और स्व. मूर्ति देवी के यहां जन्में और पांच भाइयों में तीसरे नंबर के मुलायम सिंह यादव भले तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कुछ किया तो केवल और केवल अपने परिवार के लिए किया। परिवार को उन्होंने राजनीतिक और आर्थिक रूप से इतना ताक़तवर बना दिया कि आने वाले समय में उनके कुटुंब के सैकड़ों लोग सांसद या विधायक होंगे। पिछले दशक के दौरान तो मुलायम सिंह समेत उनके परिवार में सांसदों और विधायको की फौज थी। भारतीय राजनीति में वंशवाद का तोहमत कांग्रेस पर लगता है, लेकिन यूपी में मुलायम परिवार ने कांग्रेस को मीलों पीछे छोड़ चुका था। बहरहाल, नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय राजनीति में उबार के बाद मुलायम का क्रेज़ खत्म हो गया।

मुलायम सिंह यादव का आज यानी 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 2 अक्टूबर से हॉस्पिटल में भतीं थे और उनकी हालत लगातार नाज़ुक बनी हुई थी. उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता का निधन एक ही अस्पताल में महज़ 93 दिन के भीतर हो गया. यह भी विचित्र संयोग है कि दोनों की प्रेम कहानी 1980 के दशक में एक अस्पताल से ही शुरू हुई थी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli