Categories: FILMTVEntertainment

जब एयरपोर्ट पर मीरा राजपूत को रोक लिया सिक्योरिटी वालों ने, बैग से निकली ऐसी चीज कि जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Mira Rajput Was Stopped By The Security At The Airport, Such A Thing Came Out Of The Bag That You Will Laugh)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. अब हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मजेदार वाक्या शेयर किया है. एक तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी वालों ने उन्हें किस तरह से रोक लिया था और जब उन्होंने शक के विनाह पर उनकी तलाशी ली तो बैग से क्या निकला जिसे देखकर सिक्योरिटी वालों की भी हंसी छूट गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल क्रिसमस के खास अवसर पर मीरा राजपूत अपनी मां से मिलने जा रही थीं. जब वो एयरपोर्ट पर पहुंती तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया और फिर उनके बैग की तलाशी लेने लगे. जब तलाशी ली तो उन्हें किसी संदिग्ध चीज की जगह गोभी शलगम का अचार मिला, जिसे देखकर उन अधिकारियों को भी हंसी आ गई. इसके बाद मीरा राजपूत को उन्होंने जाने दिया.

ये भी पढ़ें: ट्रोलर्स के लिए बुरा फील करती हैं सोनम कपूर, कह डाली ऐसी बात कि जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Sonam Kapoor Feels Bad For Trollers, You Will Also Appreciate Knowing Such A Thing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर – मीरा राजपूत ने अचार से भरे बंद जार बोतल की तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “जब आपको एयरपोर्ट पर घर का बना खाना ले जाने के लिए रोक दिया जाए. ये गोभी शलगम का अचार है. इसे देख लोगों को पता चल जाता है कि आप पंजाबी हैं. इसके बाद अधिकारी लोग हंसने लगे और कहा अचार है जाने दो.”

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार पर है रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया को क्रश (Riteish Deshmukh’s Wife Genelia Has A Crush On This Superstar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खुशियों से भरा रहा मीरा कपूर का क्रिसमस – हर बार की तरह इस बार भी मीरा कपूर का क्रिसमस खुशियों से भरा रहा. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे और मेरे सांता की तरफ से क्रिसमस की बधाई. हमारे दोनों बच्चे अपने गिफ्ट और पजामों में व्यस्त हैं.” मीरा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर पर एहसान कर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, कॉलेज में ऐसे की थी एक्ट्रेस की मदद (Vivek Oberoi Has Done A Favor To Kareena Kapoor, This Is How He Helped The Actress In College)

बता दें कि मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी उनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम Mira Kapoor है. अपने इस चैनल के जरिये वो फैंस को फिटनेस टिप्स से लेकर स्किन केयर टिप्स तक देती हैं. इस सबसे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.

Khushbu Singh

Recent Posts

क्या आपकी राशि को मिल रहा है पितृ पक्ष का आशीर्वाद? जानें क्या करें और क्या न करें! (Is Your Zodiac Sign Getting The Blessings Of Pitru Paksha? Know What To Do And What Not To Do!)

पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…

September 20, 2024

कहानी- अखंड सौभाग्यवती भव (Short Story- Akhand Saubhagyawati Bhav)

बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…

September 20, 2024

केवळ दारु पिण्यासाठी गोविंदाच्या पत्नीने स्विकारलेला ख्रिश्चन धर्म (Govinda’s Wife Secretly Changed Her Religion For Drinking Wine)

बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…

September 20, 2024

‘मानवत मर्डर्स’मध्‍ये आशुतोष गोवारीकर प्रसिद्ध डिटेक्टिव्‍ह रमाकांत एस. कुलकर्णीच्‍या प्रमुख भूमिकेत ( Director Producer Ashutosh Govarikar Play Detective Roll In Manvat Murders)

सोनी लिव्‍ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…

September 20, 2024

जेव्हा राहाने पहिल्यांदाच पोटात असताना लाथ मारलेली…. आलियाने सांगितला किस्सा (When Raha Kicked Mumma Alia Bhatt First Time During Pregnancy)

आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…

September 20, 2024

 शाहरुख खानशिवाय हे इंटरनॅशनल सिलिब्रेटीही घालतात विचित्र शूज, कारणही आहे खास( Shahrukh Khan, Justin Bieber And Taylor Swift Wears Customised Dirty Shoes Golden Goose)

लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…

September 20, 2024
© Merisaheli