Categories: FILMTVEntertainment

जब एयरपोर्ट पर मीरा राजपूत को रोक लिया सिक्योरिटी वालों ने, बैग से निकली ऐसी चीज कि जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Mira Rajput Was Stopped By The Security At The Airport, Such A Thing Came Out Of The Bag That You Will Laugh)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. अब हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मजेदार वाक्या शेयर किया है. एक तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी वालों ने उन्हें किस तरह से रोक लिया था और जब उन्होंने शक के विनाह पर उनकी तलाशी ली तो बैग से क्या निकला जिसे देखकर सिक्योरिटी वालों की भी हंसी छूट गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल क्रिसमस के खास अवसर पर मीरा राजपूत अपनी मां से मिलने जा रही थीं. जब वो एयरपोर्ट पर पहुंती तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया और फिर उनके बैग की तलाशी लेने लगे. जब तलाशी ली तो उन्हें किसी संदिग्ध चीज की जगह गोभी शलगम का अचार मिला, जिसे देखकर उन अधिकारियों को भी हंसी आ गई. इसके बाद मीरा राजपूत को उन्होंने जाने दिया.

ये भी पढ़ें: ट्रोलर्स के लिए बुरा फील करती हैं सोनम कपूर, कह डाली ऐसी बात कि जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Sonam Kapoor Feels Bad For Trollers, You Will Also Appreciate Knowing Such A Thing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर – मीरा राजपूत ने अचार से भरे बंद जार बोतल की तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “जब आपको एयरपोर्ट पर घर का बना खाना ले जाने के लिए रोक दिया जाए. ये गोभी शलगम का अचार है. इसे देख लोगों को पता चल जाता है कि आप पंजाबी हैं. इसके बाद अधिकारी लोग हंसने लगे और कहा अचार है जाने दो.”

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार पर है रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया को क्रश (Riteish Deshmukh’s Wife Genelia Has A Crush On This Superstar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खुशियों से भरा रहा मीरा कपूर का क्रिसमस – हर बार की तरह इस बार भी मीरा कपूर का क्रिसमस खुशियों से भरा रहा. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे और मेरे सांता की तरफ से क्रिसमस की बधाई. हमारे दोनों बच्चे अपने गिफ्ट और पजामों में व्यस्त हैं.” मीरा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर पर एहसान कर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, कॉलेज में ऐसे की थी एक्ट्रेस की मदद (Vivek Oberoi Has Done A Favor To Kareena Kapoor, This Is How He Helped The Actress In College)

बता दें कि मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी उनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम Mira Kapoor है. अपने इस चैनल के जरिये वो फैंस को फिटनेस टिप्स से लेकर स्किन केयर टिप्स तक देती हैं. इस सबसे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.

Khushbu Singh

Recent Posts

पहला अफेयर: चूड़ियों  की खनक (Pahla Affair… Love Story: Choodiyon Ki Khanak)

जीवन में प्रेम जब दस्तक देता है तो उसका एहसास अत्यंत ख़ूबसूरत होता है और वो भी मेरे जैसे नीरस इंसान के लिएजिसके लिए प्रेम और उसका एहसास मात्र लैला-मजनू, हीर-रांझा वाले किताबों के काल्पनिक क़िस्से थे, पर जब तुम्हें पहली बार देखा तो मैं भी प्रेम के एहसास से रु-ब-रु हो गया.  वो काल्पनिक क़िस्से मुझे यथार्थ से लगने लगे थे. मुझे किंचित भी आभास न हुआ कि कब तुम मेनका बन आयी और मेरी विश्वामित्रि तपस्या भंग कर मेरे दिल में समाती चली गईं. उस दिन जब पहली बार तुम्हें मेले में चूड़ियों की दुकान परदेखा था तो मंत्र-मुग्ध-सा तुम्हें देखता ही रह गया. सलोना-सा मासूम चेहरा, कज़रारी आंखें और खुले लम्बे काले बालतुम्हारी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. तुम्हारे हाथों में ढेर सारी चूड़ियां, उनकी खनखनाहट मेरे कानों में सरगम का रस घोल रहीं थीं. हर बात पर तुम्हारा चूड़ियों का खनखनाना मुझे मंत्रमुग्ध कर रहा था. उस दिन तुम सफ़ेद कलमकारी वाली कढ़ाई वाले सूट में अनछुई चांद की चांदनी लग रही थी. अनिमेश दृष्टि से तुम्हें देखता मैं जड़ चेतन हो गया था. तुम्हारी चूड़ियों की खनक से मैं वापिस यथार्थ के धरातल पर आ गया. मैं भी अपनी बहन के लिए चूड़ियां ख़रीदने आया था, तभी इत्तेफाकन ही हम दोनों ने एक लाल रंग की चूड़ी पर हाथ  लगा कर अपनी पसंद दुकानदार को ज़ाहिर कर दी. तुम्हारे कोमल हाथों के स्पर्श से मैं एकदम सिहर-सा  गया. तुम तो वहां से चली गईं, साथ में मेरा दिल और चैन भी ले गई. मैं मोहब्बत के अथाह सागर की गहराइयों मेंगोते खाने लगा. मुझे तुम्हारा नाम-पता कुछ भी नहीं मालूम था. मैं बस तुम्हारी एक झलक पाने के लिए बेचैन-सा रहने लगा था. कहते हैं ना मन की गहरियों से ढूंढ़ो तो भगवान भी मिल जाते हैं, अंतत: मैंने तुम्हारे बारे में पता लगा ही लिया. तुम तो मेरे सामने वाले कॉलेज में पढ़ती थीं और रोज़ बस से कॉलेज जाती थी. इतना नज़दीक पता मिलने से मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मैं रोज़ तुम्हारी चूड़ियों की खनखनाहट सुनने के लिए बस स्टॉप पर तुम्हारा इंतज़ार करने लगा… और तुम, तुम तोमुझे देख कर भी अनदेखा करने लगी. तुम्हारी अनदेखी मुझे बहुत तकलीफ़ देती थी, लेकिन फिर एक दिन मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने दिल की बात बताने की ठानी, लेकिन तब तुमसे बात करने की कोशिश में पता  चला ईश्वर ने तुम्हें फ़ुर्सत से गढ़ा था, पर वोतुम्हें आवाज़ देना भूल गया…और यही चूड़ियों की खनक ही तुम्हारी आवाज़ थी…तुम्हारी भाषा थी. तुम्हें डर था कि तुम्हारा यह सचजानकर कहीं मैं तुम्हें छोड़ न दूं, पर कहते हैं न "मोहब्बत कभी अल्फ़ाज़ों की मोहताज नहीं होती, ये तो वो ख़ूबसूरत एहसास है जिसमें आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती" मैंने तो तुम्हें मन की गहराइयों से निस्वार्थ प्रेम किया था. और प्रेम तो समर्पण और त्याग की मूरत है और मैं इतना स्वार्थी नहीं था. धीरे -धीरे मैंने भी तुम्हारी और तुम्हारी चूड़ियों  की भाषा सीख ली. तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक में सम्पूर्ण जीवनगुज़ारने का एक सुंदर सपना संजोने लगा. समय के साथ कब तुम्हारा कॉलेज पूरा हो गया पता ही नहीं चला. तुम आगेपढ़ना चाहती थीं… एक शिक्षिका बन कर अपने जैसे मूक लोगों के लिए प्रेरणा बन उन्हें राह दिखाकर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुंचाना चाहती थीं. बस फिर क्या था, तुम्हारे इसी हौसले और हिम्मत के आगे मैं नतमस्तक हो गया. एक-एक दिन तुम्हारे इंतज़ार और मिलनेकी आस में काट रहा था और आख़िर तुम्हारा सपना पूरा हो गया. मैंने भी अपने सपने को पूरा कर तुम्हें अपना हमसफ़र बना लिया और तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक को हमेशा के लिए अपने जीवन की सरगम बना लिया.…

September 12, 2023

‘बायको देता का बायको’ या विनोदीचित्रपटाचा वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर (World Digital Premiere Of Comedy Film ‘Bayko Deta Ka Bayko’ To Stream On OTT)

ऐन तरुणाईत लग्नासाठी इच्छुक असणाऱ्या तरुणांना आज बायको मिळणं कठीण झालं आहे. पण असं का…

September 12, 2023

अंकिता लोखंडेने वडिलांच्या आठवणीत शेअर केला खास फोटो, चाहतेही झाले भावुक (Ankita Lokhande Remember Her Father Shashikant Lokhande On His One Month Death Anniversary )

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडेचे वडील शशिकांत लोखंडे यांचे गेल्या महिन्यात १२ ऑगस्ट रोजी…

September 12, 2023
© Merisaheli