Categories: FILMEntertainment

जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Pooja Hegde took a Jibe at Samantha Ruth Prabhu’s Look, Actress Said This When Controversy Escalated)

साउथ फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो पूजा इन दिनों सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में बिज़ी हैं और पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शूटिंग के साथ-साथ पूजा अपने से 24 साल बड़े सलमान खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं. इस बीच साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और पूजा हेगड़े की एक पुरानी लड़ाई फिर से चर्चा में आ गई है. जी हां, एक वक्त ऐसा था जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर तंज कस दिया था और जब विवाद बढ़ गया तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, पूजा हेगड़े ने साल 2022 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादास्पद स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के लुक्स पर तंज कसा था. पूजा ने सामंथा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- वो (सामंथा) मुझे सुंदर नहीं लगती. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और पूजा की इस हरकत से सामंथा के फैन्स गुस्से से तिलमिला उठे. यह भी पढ़ें: रातों-रात चमकी थी इन अभिनेत्रियों की किस्मत, कुछ हुईं पर्दे से गायब तो किसी का जलवा अब भी है बरकरार (These Actresses Came in Limelight Overnight, Some Disappeared from Screen and Some Are Ruling in Industry)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूजा के इस पोस्ट से विवाद बढ़ने लगा और फैन्स पूजा को ट्रोल करने लगे, जिसके बाद पूजा ने इस वाकए का ज़िक्र किए बिना इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि सामंथा रुथ प्रभु ने पूजा हेगड़े की स्टोरी पर उस वक्त कोई रिप्लाई नहीं किया, लेकिन एक्ट्रेस और उनके दोस्तों के एक वायरल चैट ने लोगों का ध्यान ज़रूर अपनी तरफ खींच लिया, दरअसल, सामंथा और उनके दोस्तों ने चैट में हैक शब्द का इस्तेमाल करते हुए पूजा पर पलटवार किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब सामंथा और उनके दोस्तों की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दोनों एक्ट्रेसेस के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई. ज्यादातर लोग पूजा को सपोर्ट करते हुए सामंथा से माफी मांगने की मांग करने लगे. फैन्स की इस प्रतिक्रिया को देखने के बाद सामंथा ने सारे कमेंट्स डिलीट कर दिए. दोनों की इस कैट फाइट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वही एक दूसरी खबर के मुताबिक, जब पूजा और प्रभास फिल्म ‘राधे-श्याम’ की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों सितारों के बीच झगड़े की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया था. कहा जा रहा था कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, लेकिन ‘राधे-श्याम’ के मेकर्स ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे महज़ अफवाह करार दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने बताया था कि उन्हें लेकर चाहे जैसी भी खबरे फैले, उन्हें अपनी जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहना पसंद है. उनका कहना है कि वो अफवाहों पर ध्यान दिए बिना ही अपने काम पर फोकस करती हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड में पूजा हेगड़े ने साल 2016 में फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 4’, ‘राधे-श्याम’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों में काम किया है. यह भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर तक, स्किन प्रॉब्लम्स की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस (From Samantha Ruth Prabhu to Yami Gautam and Sonam Kapoor, these actresses faced skin problems)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिलहाल पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ में काम कर रही हैं. ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में तेजी सुर्खियां बटोर रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों आजकल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अगली दो फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli