FILM

जब चोरी-छिपे अभिषेक बच्चन के फोन से प्रियंका चोपड़ा ने किया था रानी मुखर्जी को मैसेज, एक्ट्रेस ने दिया था यह जवाब (When Priyanka Chopra Secretly Messaged Rani Mukherjee from Abhishek Bachchan’s Phone, Actress Gave This Answer)

ग्लोबल स्टार के तौर पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं. बल्कि अपने चुलबुले अंदाज़ के लिए भी काफी मशहूर हैं. बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपने को-स्टार्स के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक बार प्रियंका ने जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन का फोन चुराकर रानी मुखर्जी को चोरी-छिपे मैसेज भेज दिया था, जिसके बाद रानी ने अभिषेक समझकर उनके मैसेज का जवाब भी दिया था. एक्ट्रेस ने खुद इस किस्से के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. आइए जानते हैं.

ये किस्सा उस वक्त का है जब बॉलीवुड में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचा रही थी. दोनों की इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया था. अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने एक साथ ‘युवा’, ‘बंटी और बबली’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. यह भी पढ़ें: पहली डेट पर सेक्स करने में कोई बुराई नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने डेटिंग और रिलेशनशिप को लेकर दी यह सलाह (There is Nothing Wrong in Having Sex on First Date, Priyanka Chopra Gave This Advice Regarding Dating and Relationship)

कहा जाता है कि एक साथ कई फिल्मों में काम करते हुए दोनों में न सिर्फ अच्छी दोस्ती हो गई, बल्कि दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे. इतना ही नहीं इंडस्ट्री में तो दोनों के अफेयर की खबरें भी सुर्खियां बटोरने लगी थीं. यहां तक कि दोनों की शादी को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे.

उसी दौरान जब प्रियंका चोपड़ा अभिषेक बच्चन के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान प्रियंका को अचानक शरारत सूझी और उन्होंने अभिषेक बच्चन का फोन चुराकर चोरी-छिपे रानी मुखर्जी को आई मिस यू का मैसेज भेज दिया. इस बात का ज़िक्र खुद प्रियंका चोपड़ा ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में किया था.

प्रियंका ने बताया था कि मैंने एक बार अभिषेक बच्चन का फोन चुरा लिया था और उससे रानी मुखर्जी को एक मैसेज भेजा था, जिसमें मैंने लिखा था ‘आई मिस यू, तुम कहां हो?’ रानी को लगा कि वो मैसेज उन्हें अभिषेक बच्चन ने किया है, इसलिए उसका जवाब देते हुए रानी ने लिखा था- ‘एबी, तुम्हें क्या हो गया है… तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ है?’

गौरतलब है कि रानी और अभिषेक बच्चन के अफेयर की खबरों के साथ-साथ ऐसी भी अफवाहें उड़ी थीं कि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है, लेकिन अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं, जिससे उनके फैन्स का दिल टूट गया. रानी से रिश्ता टूटने के बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी कर ली, जबकि रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा संग सात फेरे ले लिए. यह भी पढ़ें: मेरे एक्स-बॉयफ्रेंड्स मुझे समझते थे डोरमैट, अपने पुराने रिश्तों को लेकर छलका देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा का दर्द (My Ex-Boyfriends Used to Consider Me as Doormat, Priyanka Chopra’s Pain Spilled over Her Past Relationships)

बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें हाल ही में उन्हें वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में देखा गया था, उसके बाद उनकी फिल्म ‘लव अगेन 12’ मई को रिलीज़ हुई थी. हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली देसीगर्ल जल्द ही फहरान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में नज़र आएंगी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli