बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जेल की सलाखों के पीछे कई दिन गुज़ार चुकीं रिया चक्रवर्ती अपनी ज़िंदगी के उस बुरे दौर को नहीं भूला पाई हैं. आज भी उनकी आंखों के सामने वो मंज़र आ जाते हैं, जब जेल की दुनिया में रहकर वो अपने दिन काट रही थीं. एक्ट्रेस के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ था. हाल ही में रिया ने अपने इन 3 सालों के अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें लोगों की नफरत झेलनी पड़ी और जेल के अंदर उन्हें किन-किन तकलीफों से गुज़रना पड़ा था.
अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने की कोशिशों में जुटीं रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में बताया कि वो अब ड्रग्स और सुसाइड के मुद्दे पर बात करके तंग हो चुकी हैं. अब जो होगा, जैसा भी होगा, सब एजेंसी तय करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और जब सही वक्त आएगा तो कानून अपना फैसला सुनाएगा. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इन हस्तियों के साथ जुड़ चुका है रिया चक्रवर्ती का नाम, जानें एक्ट्रेस की लव लाइफ (Apart from Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty’s Name has been Associated With These Celebrities, Know Her Love Life)
बातचीत के दौरान रिया ने उन दिनों के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया, जब वो बाहरी दुनिया से दूर जेल की दुनिया में थीं. उन्होंने कहा कि वो उनकी ज़िंदगी का सबसे बुरा दौर था, जेल में रहना किसी के लिए भी आसान नहीं है, क्योंकि जेल की दुनिया बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग होती है. जेल में जाने के बाद आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और एक नंबर दे दिया जाता है, जो आपकी पहचान बन जाती है.
रिया ने बताया कि जेल में जाने के बाद ऐसा लगने लगता है कि जैसे सब कुछ खत्म हो गया है और आप दिन-ब-दिन नीचे गिरते ही चले जाते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जेल की दुनिया में रहने के बावजूद भी वहां के लोग खुश हैं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें जेल में रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली, जब जेल में एक समोसा भी बांटा जाता है तो उसे देखकर वहां रहने वाली महिलाएं खुश हो जाती हैं और उनकी आंखों में एक अलग सी चमक दिखाई देती है.
रिया ने कहा कि हमें जेल के भीतर रहने वाले लोगों से खुशी के सही मायनों के बारे में सीखना चाहिए, क्योंकि हम बाहर दुनिया भर की तमाम चीज़ों के लिए तरसते हैं और बहुत कुछ मिलने के बाद भी खुश नहीं होते हैं, लेकिन जेल में रहने वाले छोटी सी चीज़ में भी खुशी ढूंढ लेते हैं. भले ही जेल में एक-एक दिन गुज़ारना किसी सज़ा से कम नहीं था, लेकिन वहां रहने के बाद काफी अनुभव मिले हैं. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के बाद रिया चक्रवर्ती की ज़िंदगी में एक बार फिर प्यार ने दी दस्तक, इस शख्स के साथ जुड़ा नाम (After Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty Fall in Love once Again, Actress Dating This Man)
रिया ने बताया कि उन्होंने जेल में नागिन डांस भी किया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने जेल की बाकी महिला कैदियों से वादा किया था कि जब उन्हें ज़मानत मिल जाएगी तो वो नागिन डांस करेंगी और जब उन्हें ज़मानत मिली तो उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए जेल के भीतर नागिन डांस किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उस लम्हे को नहीं भूल सकती हैं, जब उनके साथ सभी महिलाएं ज़मीन पर लेटकर नागिन डांस कर रही थीं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…
बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…
बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…
सोनी लिव्ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…
आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…
लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…