फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ‘टाइगर 3’ से एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है, जिसका फैन्स को भी बेसब्री से इंतज़ार है. सल्लू मियां का नाम बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में शुमार है, जिन्हें देखने के लिए फैन्स खुद-ब-खुद सिनेमाघरों तक खींचे चले आते हैं. बेशक, सलमान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी था, जब सुपरस्टार बनने के बाद भी सलमान खान बेरोजगार हो गए थे. जी हां, फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद कई महीनों तक उन्हें काम ही नहीं मिला. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
सलमान खान इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर ही लेती हैं. वैसे तो सल्लू मियां ने 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बतौर हीरो ‘मैंने प्यार किया’ उनकी पहली फिल्म थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, अपनी शर्तें मनवाने के बाद ही ये सितारे फिल्में करते हैं साइन (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Stars Sign Films Only After Agreeing to Their Conditions)
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम करने के बाद सलमान खान की किस्मत ऐसी चमकी कि वो रातोंरात सुपरस्टार बन गए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म से सुपरस्टार बनने के बावजूद उन्हें काफी वक्त तक बेरोजगार रहना पड़ा था और इस फिल्म के बाद उन्हें कई महीनों तक कोई काम नहीं मिला.
इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज़ के बाद करीब पांच से छह महीने तक वो बेरोजगार थे, क्योंकि इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में उस वक्त सलमान को भी यही लगने लगा था कि अब उन्हें कभी भी काम नहीं मिलेगा.
सलमान ने खुलासा किया था कि इस फिल्म के बाद उन्हें कहीं न कहीं भाग्यश्री की वजह से काम नहीं मिल रहा था, क्योंकि इंडस्ट्री में सभी को यही लग रहा था कि यह फिल्म सिर्फ भाग्यश्री की वजह से चली थी. मैं तो बस फिल्म में ऐसे ही था. इस फिल्म की कामयाबी की वजह हर कोई भाग्यश्री को मान रहा था. यह भी पढ़ें: जब इस हसीना ने बना दिया था सलमान खान और ऋषि कपूर को एक-दूसरे का दुश्मन, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (When Salman Khan And Rishi Kapoor Became Enemies of Each Other Due to This Actress, You will Be Surprise to Know Her Name)
हालांकि इस फिल्म को पाना भी सलमान के लिए आसान नहीं था, क्योंकि सलमान खान को पहले रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि यह फिल्म सलमान खान को मिल गई. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था और अब एक्टर जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाले हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…