बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान अब तक कुंवारे हैं और फैंन्स सालों से एक्टर की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. भले ही सल्लू मियां अब तक बैचलर हैं, लेकिन कई अभिनेत्रियों के साथ अपने अफेयर्स को लेकर वो काफी लाइमलाइट में भी रह चुके हैं. कई रिश्ते बनने के बावजूद, उन्हें प्यार में असफलता ही हाथ लगी. वैसे तो अक्सर सलमान खान से उनकी शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं, लेकिन एक बार एक इवेंट में उनसे उनकी जर्नी ऑफ लव को लेकर सवाल किया गया था, जिसका जवाब देते समय एक्टर का दर्द छलक पड़ा था और एक्टर से सरेआम भावुक करने वाला जवाब दिया था.
संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान के अफेयर्स काफी मशहूर हुए थे, लेकिन उन अफेयर्स में ऐश्वर्या राय के साथ उनका रिश्ता काफी पॉपुलर था. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई और उनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए. यह भी पढ़ें: सलमान खान की शरारतों से जब पिता सलीम खान हुए थे नाराज़, पिटाई करने के बाद एक्टर को दी थी ये सज़ा (When father Salim Khan got angry with Salman Khan’s mischief, he Gave this Punishment to Actor)
ऐसे में जब एक इवेंट में सलमान खान से सरेआम उनकी रिलेशनशिप जर्नी को लेकर सवाल किया गया तो जवाब देते समय एक्टर काफी इमोशनल हो गए थे. दरअसल, उनसे पूछा गया था कि उनकी जर्नी ऑफ लव कैसी रही? तो इस सवाल सुनते ही एक्टर अपनी आंखें मलने लगे थे और फिर इस सवाल का जवाब दिया था.
हालांकि जवाब देने से पहले कुछ देर तक एक्टर खामोश रहे और फिर हंस पड़े. उस दौरान इमोशनल होने के बावजूद सल्लू मियां ने माइक संभालते हुए कहा था कि ये ऐसी जर्नी है जो किसी की लंबे समय तक चलती है तो किसी की बहुत कम समय तक. आपको बता दें कि सलमान का दिल तब टूट गया था, जब ऐश्वर्या ने उनसे मुंह मोड़ते हुए ब्रेकअप कर लिया था. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने फ्लॉन्ट किया न्यू बाल्ड लुक, किसी ने लुटाया एक्टर पर प्यार, तो किसी ने किया जमकर ट्रोल (Salman Khan Trolled For His New Bald Look)
गौरतलब है कि उस दौरान सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. सलमान पर ऐश्वर्या के साथ मारपीट करने और अब्यूजिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करने के आरोप भी लगे थे. ऐसे में ऐश्वर्या ने सलमान खान से अपनी राहें अलग कर लीं और उनका नाम विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा, लेकिन उनका जल्द ही ब्रेकअप हो गया, फिर ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं, जबकि सलमान अब तक कुंवारे हैं. (फोटो सौजन्य: इंंस्टाग्राम)
हर किसी की लाइफ में उसके गुरु और टीचर का सबसे अहम योगदान होता है…
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली मशहूर टीवी…
गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…
छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…
विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…
अनन्या पांडे की फिल्म कॉल मी बे की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना…