Categories: FILMEntertainment

जब अपनी पत्नी गौरी खान को भाभी कहने पर मजबूर हुए शाहरुख खान, एक्टर ने बताई इसकी दिलचस्प वजह (When Shahrukh Khan was Forced to Call his wife Gauri Khan Bhabhi, Actor gave an Interesting Reason)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान की लाखों फीमेल फैन्स हैं, उनके लिए फैन्स की दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. भले ही लाखों फीमेल फैन्स किंग खान की दीवानी हैं, लेकिन किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान के दीवाने हैं. उन्होंने गौरी खान से प्यार किया और उन्हीं के साथ शादी करके सात जन्मों के बंधन में बंधे, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए उस वजह का खुलासा किया, जिसके चलते उन्हें अपनी ही पत्नी गौरी खान को भाभी कहकर बुलाना पड़ा. आइए जानते हैं यह दिलचस्प वाकया…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि एक बार जब वो अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे तो कुछ गुंडों के साथ उनका झगड़ा हो गया, जिसके बाद बात इस कदर बढ़ गई कि गुड़ों ने उनकी पिटाई कर दी. उस घटना के बाद से जब भी वो दिल्ली में गौरी के साथ घूमते हैं तो किसी के पूछे जाने पर वो उन्हें अपनी भाभी बताते हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान के साथ ‘जवान’ में काम करने से अल्लू अर्जुन का इंकार, वहीं बिग बॉस 16 विनर MC Stan करेंगे जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू…! (Allu Arjun Refuses To Work In Shah Rukh Khan’s ‘Jawan’, While Bigg Boss 16 Winner MC Stan Will Make His Bollywood Debut With Shahrukh’s Jawan…!)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक अवॉर्ड शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने स्टेज पर शाहरुख खान से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी किसी लड़की का दिल तोड़ा है, कभी किसी लड़की को निहारा है और क्या कभी वो किसी लड़की के साथ घूमें हैं. कपिल के इस सवाल को सुनने के बाद किंग खान ने जो जवाब दिया उसे सनुकर हर कोई हैरान रह गया और हंसने पर मजबूर हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लड़कियों को ताड़ने और डेट करने वाले सवाल पर शाहरुख खान ने कहा कि यह तो हमारा हक है. पैदा होते ही दिल्लावालों का यह हक होता है. एक्टर ने कहा कि उनके साथ एक-दो चीजें ऐसी हुईं, जिसके बाद उन्होंने ऐसा करना कम कर दिया. एक्टर ने कहा कि एक बार वो ग्रीन पार्क में थे और उस दौरान उन्होंने नई-नई गर्लफ्रेंड बनाई थी. उनका कहना था वो गर्लफ्रेंड तो नहीं थी, बस उनके साथ घूम रही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान ने आगे बताया कि वो जब अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे थे तो उन्हें कुछ गुंडे टाइप लड़के मिल गए और उन्होंने उन्हें रोक लिया. एक्टर की मानें को अंग्रेजी मीडियम का होने के चलते उन्होंने स्टाइल में अंग्रेजी में कहा कि वो उनकी गर्लफ्रेंड है. ऐसे में उन गुंडे टाइप लड़को ने कहा कि वो तेरी गर्लफ्रेंड नहीं भाभी है.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन लड़कों की बात सुनकर शाहरुख ने कहा कि नहीं वो उनकी गर्लफ्रेंड है, जिसके बाद उनमें से दो लड़कों ने उनके साथ हाथापाई शुरु कर दी. एक ने तो कुल्हड़ से एक्टर को मार दिया, जिसके बाद एक्टर इतने घबरा गए कि वो अब पत्नी के साथ भी दिल्ली में निकलते हैं और कोई पूछता है कि ये कौन है तो वो कहते हैं कि ये उनकी भाभी हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने क्यों रखी हैं फीमेल बॉडीगार्ड्स, वजह जानकर एक बार फिर किंग खान पर दिल हार बैठेंगे आप (Shah Rukh Khan Has Hired Female Bodyguards, The Reason Will Win Your Hearts)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘लॉयन’, ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ हुई थी, जो काफी विवादों में घिरी, लेकिन रिलीज़ होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, फिल्म में उनके अपोज़िट दीपिका पादुकोण नज़र आई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

नवरात्रि 2024: तिथि, समय, महत्व, घटस्थापना मुहूर्त और वास्तु टिप्स… (Navratri 2024: Date-Time-Kalash Sthapana Muhurat And Vastu Tips)

नवरात्रि, देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय हिंदू पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का…

September 30, 2024

दुसऱ्या नवऱ्यानेही श्वेता तिवारीवर लावलेले आरोप, म्हणाली- ती(When Shweta Tiwari’s Second Husband Abhinav Kohli Accused Her of Lying)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे प्रोफेशनल लाईफ अप्रतिम आहे यात शंका नाही, पण तिला तिच्या…

September 30, 2024

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल? (How To Maintain A Secure Relationship?)

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…

September 30, 2024
© Merisaheli