FILM

जब इंडस्ट्री में तापसी पन्नू को कहा जाने लगा था अनलकी, एक्ट्रेस ने बयां की थी अपनी आप बीती (When Taapsee Pannu was Called Unlucky in Industry, Actress Expressed Her Pain)

तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है, बल्कि उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दिलकश अदायगी के दर्शकों का दिल भी जीता है. हालांकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तापसी को बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कुछ बर्दाश्त भी करना पड़ा है, क्योंकि एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें इंडस्ट्री में अनलकी कहा जाने लगा था. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी आप बीती बताई थी.

तापसी को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि पढ़ाई के मामले में वो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से काफी आगे हैं. उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद एक्ट्रेस ने एक फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी भी की, जहां उन्होंने कई ऐप भी डेवलप किए. यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने एक बार फिर पैपराज़ी को दिखाए तेवर, यूज़र्स बोले- ‘इसके अंदर भी एक छोटी-सी जया बच्चन रहती है वैसे…’ (Taapsee Pannu Gets Brutally Trolled For Her Attitude Towards Paparazzi, Netizens Say, ‘Iske Andar Bhi Ek Chhoti Si Jaya Bachchan Rehti Hai…’)

जब तापसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जॉब कर रही थीं, तभी उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे और फिर उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने का मौका भी मिल गया. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद का सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि लगातार प्लॉप फिल्मों के चलते उनके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे थे.

वैसे तो तापसी ने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जब उनकी किस्मत यहां तक उन्हें ले ही आई तो उन्हें आगे काफी स्ट्रगल करना पड़ा. एक दौर तो ऐसा भी आया था जब इंडस्ट्री में उन्हें अनलकी कहा जाने लगा. तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सभी ने मुझे मनहूस लड़की और अनलकी चार्म कहना शुरु कर दिया, क्योंकि तेलुगु में मेरी कुछ फिल्में नहीं चलीं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कहूंगी कि इन फिल्मों को साइन करने से पहले मैंने इनके बारे में ज्यादा सोचा था. उस दौरान मैंने नामचीन नामों पर भरोसा करते हुए फिल्में साइन कर ली थी, लेकिन वो फिल्में उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर पाईं. हालांकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं, इसलिए मैंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा. यह भी पढ़ें: मीडिया पर फूटा तापसी पन्नू का गुस्सा, रिपोर्टर के सवाल से झल्ला उठीं एक्ट्रेस (Taapsee Pannu’s Anger Broke Out On The Media, The Actress Got Angry With The Reporter’s Question)

इंडस्ट्री में अनलकी कहा जाना, मुझे काफी परेशान कर रहा था, लेकिन मुझे जल्द ही समझ आ गया कि मैं क्या करना चाहती हूं. उसके बाद तो मैंने किसी की बात नहीं सुनी. गौरतलब है कि तापसी ने ‘पिंक’, ‘बदला’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘थप्पड़’, ‘नाम शबाना’, ‘शाबाश मिथु’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

घरात घुसून मारणार किंवा बॉम्बने गाडी उडवणार… सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी (Salman Khan receives death threat again)

बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…

April 14, 2025

Top 10 Healthy Living Essentials For The New Age Woman

Want to be fit, in optimum health and bursting with energy this year? Identify the…

April 14, 2025

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025
© Merisaheli