बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. साथ ही अपने फैंस के दिलों में भी सारा ने जो जगह बनाई है वो कम सेलेब्स ही बना पाते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई स्टार अगर पब्लिक के बीच में आ जाए तो उनके लिए लोग किस कदर बेकाबू हो जाते हैं. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है. हाथ मिलाना चाहता है. अपने पसंदीदा स्टार से बात करना चाहता है. ऐसे में फैंस के साथ उनका थोड़ा सा भी रूखा बर्ताव कई बार फैंस को नाराज कर जाता है. लेकिन सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अब तक फैंस के साथ जैसा व्यवहार किया है, हर बार उन्होंने दिल को जीता ही है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसकी वजह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपने फैंस के साथ इतने अच्छे से पेश आती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करता रह जाता है. इसबार जब एक्ट्रेस अपने फैंस के सामने आईं तो लोग काफी खुश हुए. इसी बीच सारा के एक चाहने वाले ने उन्हें समोसा पॉव ऑफर कर दिया. ऐसे में सारा के रिएक्शन ने हर किसी के दिल को जीत लिया.
दरअसल इस बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी थे. दोनों अपने फैंस और पैपराजी से बातचीत कर रहे थे. जब वो दोनों जाने के लिए गाड़ी में बैठे तो सारा के एक फैन ने उन्हें समोसा पॉव दिया. सारा इसे लेकर काफी खुश हुईं. उन्होंने बड़े ही प्यार से समोसा लिया और अपने उस फैन को सर झुकाकर धन्यवाद भी दिया. देखें सारा को वो वायरल वीडियो –
सारा के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल होने लगा. एक्ट्रेस के इस व्यवहार की हर कोई तारीफ करने में लगा है.
हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. उसी मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने उनके तलाक पर बात करते हुए कहा कि, “मुझमें अपनी उम्र के लोगों से जल्दी मैच्योर होने की आदत रही है. 9 साल की उम्र में ही मुझे समझ आता था कि ये दो लोग जो हमारे घर में रहते हैं, वो साथ में खुश नहीं हैं.”
सारा ने आगे बताया कि, “और फिर अचानक दोनों अलग-अलग घरों में रहते हुए बहुत खुश थे. मेरी मां जो मुझे लगता है 10 सालों में नहीं हंसी थीं, खुश थीं, फिर सुंदर लगने लगी थीं और उत्साहित थीं, जैसा उन्हें होना चाहिए. मैं दुखी क्यों होती जब मेरे दोनों मां-बाप दो घरों में खुश थे. तो नहीं यह मुश्किल नहीं था क्योंकि वो अपनी जिंदगियों में खुश थे और सही सकारात्मक स्पेश में थे. मैं अपनी मां को हंसते और मजाक करते देखती हूं, जो मैंने काफी समय तक मिस किया है.”
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नज़र आई थीं. अब वो धनुष और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी’ में नज़र आने वाली हैं.
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कई…
Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…