FILM

फिल्मों में जब विलेन बनी थीं ये अभिनेत्रियां, खूंखार सीरियल किलर बनकर उड़ाए थे लोगों के होश (When These Actresses Became Villains in Films, They Blew People’s Senses by Becoming Serial Killers)

आमतौर पर अधिकांश फिल्मों में विलेन और सीरियल किलर का किरदार मेल एक्टर्स को ही निभाते हुए देखा जाता है, जबकि एक्ट्रेसेस मुख्य भूमिकाओं या साइड रोल में नज़र आती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई फिल्मों में लीड रोल प्ले करने वाली कई एक्ट्रेसेस पर्दे पर खूंखार सीरियल किलर बनकर लोगों के होश उड़ा चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर काजोल और उर्मिला मातोंडकर तक, कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में सीरियल किलर बनकर कई हत्याएं की और खलनायिका बनकर फैन्स के होश उड़ा दिए. आइए एक नज़र डालते हैं.

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. अपने रोमांटिक अंदाज़ से फैन्स को मदहोश करने वाली प्रियंका खूंखार सीरियल किलर बनकर लोगों को हैरान कर चुकी हैं. दरअसल, फिल्म ‘सात खून माफ’ में प्रियंका के सात पति थे और वो अपने सभी पतियों का कत्ल करती हैं. विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में प्रियंका सात शादियां करती हैं और बारी-बारी से सभी पतियों को मौत के घाट उतारती हैं. उनका यह किरदार दिल दहला देने वाला था. यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों को होना पड़ा एज शेमिंग का शिकार, किसी को कहा गया आंटी तो किसी को बुड्ढी (When These Beautiful Bollywood Actresses had faced Age Shaming, Some were called Aunty and some were called Old Lady)

काजोल

काजोल ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक रोल ही प्ले किए हैं. हालांकि उन्हें पर्दे पर खलनायिका की भूमिका में भी देखा जा चुका है. दरअसल, काजल फिल्म ‘गुप्त’ में खतरनाक सीरियल किलर बनी थीं और उनके इस विलेन वाले किरदार ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी फिल्मों में रोमांटिक किरदारों के अलावा नेगेटिव रोल भी प्ले कर चुकी हैं. फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ में दर्शकों को उनका नेगेटिव किरदार देखने को मिला था, लेकिन जब ‘कौन’ में वो सीरियल किलर बनी थीं तो उनके खूंखार अंदाज़ को देख हर किसी के पसीने छूट गए थे. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के अलावा मनोज बाजपेयी औऱ सुशांत सिंह नज़र आए थे.

जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं जैकलीन फर्नाडिस को आमतौर पर रोमांटिक किरदार में ही देखा गया है, लेकिन उन्होंने भी फिल्म में एक खूंखार सीरियल किलर की भूमिका निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने ‘मिसेज सीरियल किलर’ में सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी और उनके विलेन वाले अंदाज़ को देख लोग कांप उठे थे.

अनीता हसंनदानी

टीवी की नागिन अनीता हसनंदानी को भला कौन नहीं जानता है. उन्हें छोटे पर्दे के अलावा बड़े पर्दे पर भी देखा जा चुका है. अनीता भी एक फिल्म में विलेन का किरदार निभा चुकी हैं. अनीता हसनंदानी ने एकता कपूर की फिल्म ‘कुछ तो है’ में सीरियल किलर का किरदार निभाया था, जो अपने प्यार के लिए एक के बाद एक कई लोगों को मौत के घाट उतार देती है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक, मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Bipasha Basu, These Actresses will Celebrate Mother’s Day First Time after Becoming a Mother)

अनु अग्रवाल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ में अनु अग्रवाल की मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और राहुल रॉय के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आशिकी की मासूम अनु अग्रवाल फिल्म ‘खलनायिका’ में सीलियल किलर की भूमिका में नज़र आई थीं. साल 1993 में आई इस फिल्म में जीतेंद्र और जया प्रदा मुख्य भूमिका में थे, जबकि अनु एक नैनी बनी थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli