Entertainment

The Kerala story: एक्टिंग ही नहीं मंत्रों के उच्चारण से लेकर क्लासिकल डांस और मार्शल आर्ट्स तक- द केरल स्टोरी की अदा शर्मा हैं टैलेंट के मामले में स्टार किड्स को भी देती हैं मात (The Kerala story: From Chanting Mantras To Classical Dance And Martial Art- The Kerala story Actress Adah Sharma Knows It All)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. कहीं जमकर विरोध तो कहीं दिल खोलकर तारीफ, ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अदा शर्मा (Ada Sharma) लीड रोल में हैं और उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के अलावा डांस से लेकर मार्शल आर्ट्स तक, कई टैलेंट (Multi talented Ada Sharma) में माहिर हैं अदा शर्मा.

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं, जिसमें वो अपने टैलेंट शोकेस करती रहती हैं.

अदा शर्मा एक्टिंग ही नहीं, क्लासिकल डांस, कराटे, मार्शल आर्ट में माहिर हैं. इतना ही नहीं, अदा मंत्रों तक का पाठ करना जानती हैं.

चाहे हनुमान जयंती हो या महाशिवरात्रि अदा शर्मा हनुमान चालीसा या मंत्रों के साथ रील बनाना नहीं भूलतीं. इस साल भी हनुमान जयंती के दिन उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ते हुए और मार्शल आर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर रील शेयर किया था, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया था.

11 मई 1992 को मुंबई में जन्मीं अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता एस एल शर्मा इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं. उनके पिता तमिलियन और मां मलयाली हैं.

अदा शर्मा की मां ने उन्हें डांस के अलावा मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी है. अदा का बचपन में ही डांस और फिज़िकल ट्रेनिंग की तरफ झुकाव था अदा ने कहा, ‘मेरी मां ने मुझे केवल कथक ही नहीं बल्कि कलारिपयट्टू और मल्लखंब की भी ट्रेनिंग दी है.’

इसके अलावा अदा ने सिलम्बम की भी ट्रेनिंग ली है जो एक तमिल युद्ध कला है. उन्होंने शार्प शूटिंग भी सीखा है. अदा शर्मा को सिंगिंग भी आती है. अदा शर्मा हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मलयालम के अलावा मराठी भाषा भी जानती हैं. कुल मिलाकर अदा शर्मा इतनी टैलेंटेड हैं कि उनका टैलेंट आपको हैरान कर देगा.

‘द केरल स्टोरी’ अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की का भूमिका निभाई है और उनकी एक्टिंग को काफीपसंद किया जा रहा है. अदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म 1920 से की थी. इन 15 सालों बनी अदा ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें कमांडो, हंसी तो फंसी, हार्ट अटैक जैसे फिल्में शामिल हैं. लेकिन सक्सेस उन्हे 15 सालों बाद ‘द केरल स्टोरी’ से मिली.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024

इतके पैसेवाला असूनही सलमान अजूनही गॅलेक्सी अपार्टमेंटमध्येच का राहतो? ( Why Salman Khan Lives In Galaxy Apartment In Bandra Though He Has Lots Of Money)

सलमान खानच्या नुसत्या नावावरच सिनेमे कोटींची कमाई करतात. शिवाय इतर माध्यमांतूनही सलमान बक्कळ पैसे कमावतो.…

April 15, 2024

पोस्टपार्टम डिप्रेशनः स्त्रियांचा मानसिक रोग (Postpartum Depression: A Mental Illness of Women)

पोस्ट-पार्टम सायकोसिस हा एक गंभीर स्वरूपाचा भीतीदायक मानसिक आजार आहे. या आजाराला तातडीच्या मानसोपचाराची गरज…

April 15, 2024

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024
© Merisaheli