Categories: FILMEntertainment

जब इन सितारों ने गलती से खोल दी चोरी-छिपे डेट कर रहे बॉलीवुड कपल्स के लव लाइफ की पोल (When These Celebrities Accidentally Revealed The Love Life Details of Bollywood Couples Who Secretly Dating)

ग्लैमर की दुनिया एक अजीब सी दुनिया है, जो आम इंसान की समझ से बिल्कुल परे है. चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर इंडस्ट्री में कौन किसे डेट कर रहा है या वास्तव में कौन किसका दोस्त है? यह कहना बेहद मुश्किल है. यहां हर रिश्ता जस्ट फ्रेंड्स से शुरु होता है और फिर उनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगती हैं, बावजूद इसके सेलिब्रिटी कपल्स अपनी लव लाइफ को दुनिया से छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि कई दफा वो चाहकर भी अपने रिलेशनशिप को छुपा नहीं पाते हैं और उनकी सीक्रेट लव लाइफ की पोल किसी न किसी गलती से दुनिया के सामने खुल ही जाती है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारे, जिन्होंने गलती से बी-टाउन कपल्स की सीक्रेट लव लाइफ को दुनिया के सामने उजागर कर दिया.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप पर अक्षय कुमार

Photo courtesy: Instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच कुछ न कुछ तो ज़रूर चल रहा है. इन दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अक्षय कुमार की वजह से उनके रिलेशनशिप के बारे में लोगों को पता चला है. दरअसल, अपनी फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ का प्रचार करते समय अक्षय ने कियारा को सिद्धार्थ के नाम से चिढ़ाने की कोशिश की थी, इसके साथ ही दोनों के रोमांस की अफवाहों की भी पुष्टि की थी. यह भी पढ़ें: टीवी के 10 मशहूर कपल्स, जो साथ काम करते हुए दे बैठे एक-दूजे को अपना दिल (Top 10 TV Couples, Who Fell in Love While Working Together)

अनन्या पांडे के रिलेशनशिप स्टेटस की अभिमन्यु दसानी ने खोली पोल

Photo courtesy: Instagram

अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप को लेकर अनन्या ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने एक सवाल के दौरान अनन्या के रिश्ते की स्थिति का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि अनन्या सिंगल नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि अनन्या सिंगल हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बोलीं दीपिका पादुकोण

Photo courtesy: Instagram

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के लव बर्ड हैं, इसके बारे हर किसी को पता है, क्योंकि करण जौहर के चैट शो के दौरान आलिया ने रणबीर को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था. दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक बातचीत के दौरान दीपिका ने गलती से यह खुलासा कर दिया था कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करने वाले हैं.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर पर निक जोनस

Photo courtesy: Instagram

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कहा जा रहा है कि उनके टूटे दिल को जोड़ने का काम विक्की कौशल कर रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर हैं, लेकिन अभी तक कपल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. दरअसल, जब अंबानी की होली पार्टी का एक वीडियो निक जोनस ने शेयर किया, तब जाकर दोनों के बीच पक रही खिचड़ी की खुलासा हो सका. वीडियो में कैटरीना और विक्की कौशल एक साथ जमकर डांस करते दिख रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर प्रियंका चोपड़ा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2018 में अपने रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया था. हालांकि शुरुआत में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की एक गलती के कारण इनके रिश्ते की पोल दुनिया के सामने खुल गई. प्रियंका ने करण जौहर के चैट शो ‘काफी विद करण’ में प्रियंका ने अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप के बारे में बताया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli