Categories: FILMEntertainment

जब इन सितारों ने गलती से खोल दी चोरी-छिपे डेट कर रहे बॉलीवुड कपल्स के लव लाइफ की पोल (When These Celebrities Accidentally Revealed The Love Life Details of Bollywood Couples Who Secretly Dating)

ग्लैमर की दुनिया एक अजीब सी दुनिया है, जो आम इंसान की समझ से बिल्कुल परे है. चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर इंडस्ट्री में कौन किसे डेट कर रहा है या वास्तव में कौन किसका दोस्त है? यह कहना बेहद मुश्किल है. यहां हर रिश्ता जस्ट फ्रेंड्स से शुरु होता है और फिर उनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगती हैं, बावजूद इसके सेलिब्रिटी कपल्स अपनी लव लाइफ को दुनिया से छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि कई दफा वो चाहकर भी अपने रिलेशनशिप को छुपा नहीं पाते हैं और उनकी सीक्रेट लव लाइफ की पोल किसी न किसी गलती से दुनिया के सामने खुल ही जाती है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारे, जिन्होंने गलती से बी-टाउन कपल्स की सीक्रेट लव लाइफ को दुनिया के सामने उजागर कर दिया.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप पर अक्षय कुमार

Photo courtesy: Instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच कुछ न कुछ तो ज़रूर चल रहा है. इन दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अक्षय कुमार की वजह से उनके रिलेशनशिप के बारे में लोगों को पता चला है. दरअसल, अपनी फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ का प्रचार करते समय अक्षय ने कियारा को सिद्धार्थ के नाम से चिढ़ाने की कोशिश की थी, इसके साथ ही दोनों के रोमांस की अफवाहों की भी पुष्टि की थी. यह भी पढ़ें: टीवी के 10 मशहूर कपल्स, जो साथ काम करते हुए दे बैठे एक-दूजे को अपना दिल (Top 10 TV Couples, Who Fell in Love While Working Together)

अनन्या पांडे के रिलेशनशिप स्टेटस की अभिमन्यु दसानी ने खोली पोल

Photo courtesy: Instagram

अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप को लेकर अनन्या ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने एक सवाल के दौरान अनन्या के रिश्ते की स्थिति का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि अनन्या सिंगल नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि अनन्या सिंगल हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बोलीं दीपिका पादुकोण

Photo courtesy: Instagram

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के लव बर्ड हैं, इसके बारे हर किसी को पता है, क्योंकि करण जौहर के चैट शो के दौरान आलिया ने रणबीर को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था. दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक बातचीत के दौरान दीपिका ने गलती से यह खुलासा कर दिया था कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करने वाले हैं.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर पर निक जोनस

Photo courtesy: Instagram

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कहा जा रहा है कि उनके टूटे दिल को जोड़ने का काम विक्की कौशल कर रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर हैं, लेकिन अभी तक कपल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. दरअसल, जब अंबानी की होली पार्टी का एक वीडियो निक जोनस ने शेयर किया, तब जाकर दोनों के बीच पक रही खिचड़ी की खुलासा हो सका. वीडियो में कैटरीना और विक्की कौशल एक साथ जमकर डांस करते दिख रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर प्रियंका चोपड़ा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2018 में अपने रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया था. हालांकि शुरुआत में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की एक गलती के कारण इनके रिश्ते की पोल दुनिया के सामने खुल गई. प्रियंका ने करण जौहर के चैट शो ‘काफी विद करण’ में प्रियंका ने अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप के बारे में बताया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli