Categories: FILMEntertainment

जब कर्ज में डूब गए थे बॉलीवुड के ये मशहूर एक्टर्स, आर्थिक तौर करना पड़ा था बुरे हालात का सामना (When These Famous Actors of Bollywood were in Debt, They had to Face bad Situation Financially)

इसमे कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के एक्टर्स अपनी फिल्मों से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं, लेकिन कई बार उनकी फिल्में बॉक्स आफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाती हैं, जिसका असर उनके कैरियर पर भी पड़ता है. वैसे इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो लग्ज़री लाइफ जीते हैं, पर उनमें भी कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो एक समय कर्ज़ में डूब गए थे और तब उन्हें आर्थिक तौर पर बुरे हालात का सामना करना पड़ा था. इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

आमिर खान

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हाल ही में रिलीज़ हुई है, लेकिन इस फ़िल्म का जादू दर्शकों पर चलता हुआ नहीं दिख रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि एक बार उनके पिता की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि बेघर होने की नौबत आ गई थी. आमिर के पिता ताहिर हुसैन ने बतौर निर्माता कई बेहतरीन फिल्में बनाई, लेकिन जब उनकी माली हालत ठीक नहीं थी तब उनके पास बच्चों के स्कूल की फीस तक भरने के पैसे नही थे.

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: फाइल

इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम दूसरे स्थान पर आता है. दरअसल, बिग बी ने एबीसीएल नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी, जो दिवालिया घोषित हो गई थी और उन पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया था. उस दौरान आर्थिक संकट से उबरने में दिवंगत नेता अमर सिंह ने बिग बी की मदद की थी.

जैकी श्रॉफ

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज़िंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब सुपरस्टार बनने के बाद वो आर्थिक तौर पर कंगाल हो गए थे. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि उन्हें अपने घर की चीजें यहां तक कि सोफे और बेड भी बेचने पड़े थे.

गोविंदा

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की लाइफ में भी एक ऐसा दौर आया था, जब उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. एक समय वो कर्ज में डूब गए थे और उन्हें फिल्में भी नहीं मिल रही थीं, ताकि वो काम करके अपना कर्ज चुका सकें.

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: फाइल

किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में होती हैं, लेकिन एक समय उन्हें भी बहुत बुरे हालात से गुज़रना पड़ा था. यहां तक कि उन्होंने जो कर खरीदी थी, उसका लोन चुकाने तक के भी पैसे उनके पास नहीं थे. एक बार तो लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी ने रास्ते से उनकी कार ही उठा ली थी.

राजेश खन्ना

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने दमदार अभिनय और सुपरहिट फिल्मों की बदौलत खूब नाम और शोहरत हासिल किया, लेकिन जीवन के अंतिम दौर में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा. कहा जाता है कि आखिरी दिनों में उनके पास अपने बंगले के मेंटेनेंस तक के पैसे नहीं थे.

राज कपूर

फोटो सौजन्य: फाइल

हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर ने कई बेमिसाल फ़िल्में दी हैं, लेकिन उन्हें भी अपनी ज़िंदगी मे एक बार आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. दरअसल, उन्होंने ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म बनाई थी. इस फ़िल्म के लिए उन्होंने पैसे पानी का तरह खर्च किये थे, लेकिन जब यह फ़िल्म रिलीज़ हुई तो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, जिसके चलते राज कपूर कर्ज में डूब गए थे और उन्हें मुश्किल हालात से गुज़रना पड़ा था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli