FILM

को-स्टार के साथ किसिंग सीन को लेकर जब हुआ इन सितारों को पछतावा, किसी ने कहा अजीब तो किसी को लगा बोरिंग (When These Stars Regretted Kissing Scene With Co-Star, Some Said Strange and Some Felt Boring)

दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ उन्हें सिनेमाघरों तक खींचने के लिए फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स का तड़का लगाना आम बात हो गई है. जब तक फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच बोल्ड या इंटीमेट सीन न हो, तब तक ज्यादातर दर्शकों को मज़ा नहीं आता है. हालांकि फिल्मों में किसिंग सीन या इंटीमेट सीन्स करने के लिए स्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इस इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो नो किसिंग पॉलिसी पर काम करते हैं, जबकि कई सेलेब्स को किसिंग सीन्स करने से कोई परहेज नहीं है तो वहीं कई ऐसे सेलेब्स है, जिन्हें अपने को-स्टार्स के साथ किसिंग सीन करने को लेकर पछतावा है. किसी ने अपने अनुभव को अजीब तो किसी ने बोरिंग बताया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलिया भट्ट के साथ जबरदस्त किसिंग सीन देखने को मिला था, लेकिन सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में आलिया के साथ अपने किसिंग सीन को बोरिंग बताया था. यह भी पढ़ें: किसिंग सीन के दौरान कंगना रनौत ने इस एक्टर को किया था ऐसा किस, होठों से बहने लगा था खून (Kangana Ranaut Kissed This Actor During Kissing Scene, Blood Started Flowing From His Lips)

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. उन्होंने फिल्म ‘रंगून’ में शाहिद कपूर के साथ अपने किसिंग सीन को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया था. एक्ट्रेस ने उसे डरावना अनुभव बताते हुए कहा कि किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान शाहिद की नाक बह रही थी, जिसे लेकर उन्होंने शिकायत की थी.

इमरान खान

इमरान खान भले ही लंबे समय से पर्दे से गायब हैं, लेकिन उन्हें भी अपनी को-स्टार को किस करने का पछताना है. दरअसल, इमरान ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘ब्रेकअप के बाद’ में किसिंग सीन को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया था. एक्टर ने दीपिका के साथ अपने किसिंग सीन को अजीब बताया था.

करिश्मा कपूर

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच एक लंबा किसिंग सीन दिखाया गया है. बताया जाता है कि इस सीन को 3 दिनों तक शूट किया गया था. आमिर के साथ अपने किसिंग सीन को करिश्मा ने एक इंटरव्यू में हार्ड एक्सपीरियंस बताया था.

प्रियंका चोपड़ा

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में देखा गया था, जिसमें उनके पति निक जोनस ने स्पेशल अपियरेंस दिया था. फिल्म में निक और प्रियंका के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था, जिसे प्रियंका ने अजीब बताया था.

इमरान हाशमी

बॉलीवुड के सीरियल किसर माने जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी अपने किसिंग सीन्स के लिए काफी फेमस रहे हैं. फिल्म मर्डर में उन्होंने मल्लिका शेरावत के साथ जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे, लेकिन एक शो में इमरान ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था कि ऑनस्क्रीन मल्लिका शेरावत बुरी किसर हैं. यह भी पढ़ें: ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए जब आमिर खान ने 47 बार किया था करिश्मा कपूर के साथ लिपलॉक, जानें किसिंग सीन की शूटिंग से जुड़ा यह किस्सा (When Aamir Khan did Liplock with Karisma Kapoor 47 times for ‘Raja Hindustani’, Know This Story Related to Shooting of Kissing Scene)

माधुरी दीक्षित

फिल्म ‘दयावान’ में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन किया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में भी रहीं. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिल्म में किसिंग सीन करने का अफसोस है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli