बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे ही देती हैं, जिसके चलते वो सुर्खियों में छा जाती हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर एक समय कंगना काफी छाई हुई थीं और अब एक्ट्रेस अपने एक हालिया रिएक्शन को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में अपने को-स्टार वीर दास के साथ किसिंग सीन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
एक हालिया मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2014 में आई कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस अपने को-स्टार वीर दास के साथ किसिंग सीन करते समय बहक गई थीं और उन्होंने एक्टर को इस तरह से किस किया था कि उनके होठों से खून बहने लगा था. कंगना के इस व्यवहार के लिए रिपोर्ट में ‘मैनाइजिंग’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. यह भी पढ़ें: शिवभक्ति में लीन हुईं कंगना रनौत, सावन में अपने घर में विधि-विधान से किया रुद्राभिषेक, बोलीं- ‘लगा महादेव स्वयं कैलाश से मेरे घर आये हों’ (Kangana Ranaut Performs Rudra Abhishek Puja At Home, Shares Video Of Pooja, Writes- ‘Laga Ki Jaise Mahadev Swayam Ghar Aaye Ho’)
इस रिपोर्ट को लेकर कंगना ने भी बेबाक अंदाज़ में अपना रिएक्शन दिया. दरअसल, कंगना ने अपने बयान के साथ उस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि ऋतिक रोशन के बाद मैंने बेचारे वीर दास की इज्जत लूट ली. ये कब हुआ? अपने इस बेबाक रिएक्शन को लेकर कंट्रोवर्सी क्वीन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
आपको बता दें कि कुछ साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अफेयर की खबरों पर एक्ट्रेस ने जहां हमेशा खुलकर बात की तो वहीं ऋतिक ने हमेशा इन खबरों से बचने की कोशिश की. इतना ही नहीं इसके चलते दोनों कानून पचड़े में भी फंस गए थे.
वहीं हाल ही में कंगना ने अपनी प्यारी भाभी की गोदभराई की रस्म से कुछ खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर की थीं. तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ‘हमारा दिल बेहद खुश है और हम सभी बेबी रनौत का वेलकम करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया...’ यह भी पढ़ें: भाभी की गोदभराई में बला की खूबसूरत नज़र आईं कंगना रनौत, फुशिया पिंक साड़ी और स्टनिंग ज्वेलरी में दिखा एक्ट्रेस का देसी बार्बी लुक (Kangana Ranaut Stuns As A Desi Barbie In Fuchsia Pink Saree And Exquisite Jewellery At Sister-In-Law’s Godh Bharai)
बहरहाल, कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी के किरदार में नज़र आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस को फिल्म 'तेजस' में भी देखा जा सकेगा, जिसके रिलीज़ होने का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)