TV

जब कर्ज में डूब गई थीं टीवी की ‘छोटी बहू’ रुबीना दिलैक, आज करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन (When TV’s ‘Chhoti Bahu’ Rubina Dilaik was in Debt, Today She is the owner of property worth Crores)

छोटे पर्दे की लेडी बॉस रुबीना दिलैक को भला कौन नहीं जानता है. सीरियल्स में संस्कारी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुबीना छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 26 अगस्त 1987 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं रुबीना बचपन से ही एस्ट्रोनॉट या आईएएस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें न सिर्फ ग्लैमर इंडस्ट्री में ले आई, बल्कि देखते ही देखते वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री भी बन गईं. हालांकि उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था, जब टीवी की यह छोटी बहू कर्ज में डूब गई थीं, लेकिन आज वो करोड़ों में खेलती हैं.

सीरियल्स में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलैक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं और अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. बताया जाता है कि रुबीना बचपन में एस्ट्रोनॉट या आईएएस बनने का सपना देखती थीं. हालांकि ग्लैमर इंडस्ट्री में आने की दिलचस्पी एक्ट्रेस में तब जागी, जब साल 2006 में उन्होंने मिस शिमला का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2008 में रुबीना चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट की विनर भी बनी थीं. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक तक, टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों के पास नहीं है कोई काम (From Ankita Lokhande to Rubina Dilaik, These Top TV Actresses Have no Work)

आपको बता दें कि रुबीना ने सीरियल ‘छोटी बहू’ से टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा और अपनी दिलकश अदायगी से घर-घर में अपनी पहचान बना ली. इसके बाद उन्हें ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘तू आशिकी’ जैसे सीरियल्स में देखा गया, फिर ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में उन्होंने किन्नर बहू का किरदार निभाया था. उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में न सिर्फ हिस्सा लिया था और उसका खिताब भी जीता था.

रुबीना की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की है. बताया जाता है कि एक कॉमन फ्रेंड के घर गणपति पूजा के दौरान दोनों पहली बार मिले थे. अभिनव ने रुबीना को पहली बार साड़ी में देखा था और उनकी इस अदा पर फिदा हो गए. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे और करीब तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज रुबीना करोड़ों में खेल रही हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें न सिर्फ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था, बल्कि वो कर्ज में भी डूब गई थीं. दरअसल, एक शो के दौरान रुबीना की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि उन्होंने मेकर्स से सैलरी जल्दी देने की गुजारिश की थी. हालांकि एग्रीमेंट के हिसाब से रुबीना को 90 दिन तक फीस नहीं मिलनी थी, लेकिन जल्द ही उनके हालात बदल गए और वो कर्ज से बाहर आ गईं. यह भी पढ़ें: होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक, देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय (Rubina Dilaik Became a Village Girl After Going to Hometown Shimla, Enjoying Life with Family in Desi Style)

रुबीना दिलैक की संपत्ति की बात करें तो उनका नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए है. एक्ट्रेस की मासिक आय 25 लाख रुपए से अधिक है और वो सीरियल के हर एपिसोड के लिए 80 हजार से ज्यादा की फीस लेती हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 20 से 25 लाख रुपए की फीस लेती हैं. गौरतलब है कि उनकी संपत्ति में हर साल इजाफा हो रहा है और उनकी सालाना आय 4 करोड़ रुपए के करीब है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli