Entertainment

ऐश्वर्या कहां है? पेरिस ओलंपिक में अकेले नजर आए अभिषेक बच्चन तो फैन्स ने किए सवाल, तस्वीरें हुईं वायरल (Where is Aishwarya? When Abhishek Bachchan Was Seen Alone in Paris Olympics, Fans Asked Questions, Pics Goes Viral)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादीशुदा लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है, क्योंकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के तलाक की खबरों को हवा उस वक्त मिल गई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक बच्चन अपनी फैमिली के साथ पहुंचे तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अलग से इवेंट में पहुंची थीं. उसके बाद से कई मौकों पर ऐश्वर्या और अभिषेक को अलग-अलग ही देखा जा रहा है. हाल ही में ऐश्वर्या न्यूयॉर्क में अकेले वेकेशन इंजॉय करती नजर आई थीं और उनके बाद अब पेरिस ओलंपिक में अभिषेक बच्चन अकेले ही नजर आए. पेरिस ओलंपिक से अभिषेक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स भी परेशान हो गए हैं और वो एक्टर से यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐश्वर्या कहां हैं?

सोशल मीडिया पर पेरिस ओलंपिक से अभिषेक बच्चन की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें एक्टर अकेले ही नजर आ रहे हैं. उनके साथ न तो ऐश्वर्या राय हैं और न ही उनकी बेटी आराध्या बच्चन. तस्वीरों में अभिषेक बच्चन हाथ में तिरंगा थामे हुए दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से ऑरेंज कलर की शर्ट और व्हाइट टी-शर्ट पहनकर अभिषेक हाथ में तिरंगा लेकर काफी उत्साह में दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में वो खड़े होकर ताली बजा रहे हैं. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने दिया सेल्फी पोज, बिना अभिषेक बच्चन के वेकेशन पर गई मां-बेटी की तस्वीर हुई वायरल (Aishwarya Rai Bachchan And Aaradhya Bachchan Pose For Selfies With Airport Staff, PIC From Their Vacation Sans Abhishek Bachchan Goes Viral)

पेरिस ओलंपिक में अभिषेक बच्चन को अकेले देखकर फैन्स हैरान हो रहे हैं और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐश्वर्या और आराध्या उनके साथ क्यों नहीं हैं. तलाक की अफवाहों से पहले अक्सर अभिषेक और ऐश्वर्या को साथ देखा जाता रहा है, लेकिन बीते काफी समय से दोनों को अक्सर अकेले ही देखा जा रहा है. इस बीच जब अभिषेक ने पेरिस ओलंपिक से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं तो फौरन ही फैन्स ने ऐश्वर्या और आराध्या को लेकर सवाल पूछने शुरु कर दिए.

पेरिस ओलंपिक से अभिषेक बच्चन की वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर फैन्स हैरान और परेशान होते हुए कमेंट सेक्शन में सवाल कर रहे हैं. इसके साथ ही ऐश्वर्या और अभिषेक के रिलेशनशिप को लेकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘उम्मीद है कि आपके और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक होगा’ एक अन्य फैन ने लिखा है-‘ऐश्वर्या कहां हैं?’ वहीं एक चाहने वाले ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा है, ‘ऐश्वर्या और आराध्या कहां हैं? सबकुछ ठीक तो है ना?’ यह भी पढ़ें: जब ट्रोल्स को लेकर बेटी आराध्या के लिए अभिषेक बच्चन ने सेट की बाउंड्री, बोले- ‘मैनें किसी को हक नहीं दिया कि…’ (When Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls, He Said – I Have Not Given Right to Anyone…)

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में एक-दूसरे संग सात फेरे लिए थे. शादी के बाद दोनों एक बेटी के पैरेंट्स बनें, जिनका नाम आराध्या बच्चन है. बीते दिनों ऐसी खबरें आईं कि दोनों ग्रे डिवोर्स ले सकते हैं, क्योंकि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां हैरान होने वाली बात तो यह है कि तलाक और मनमुटाव की खबरों पर अब तक न तो अभिषेक बच्चन ने कुछ कहा है और न ही ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सारा अली खान- हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसे देश में रहते हैं… (Sara Ali Khan- Hum Bhagyshali Hain, Jo Aise Desh Mein Rahte Hain…)

‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…

September 6, 2024

ऋषि कपूर यांना दिलेले वचन पाळण्यासाठी सलमान खानची एक्स गर्लफ्रेंड करते प्रयत्न,गले २० वर्ष राज किरण यांना घेतेय शोध (Somy Ali Has Spent 20 Years Trying To Find Actor Raj Kiran, Shares A Long Post)

'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…

September 6, 2024

सत्य घटनेवर आधारित ‘मानवत मर्डर्स’ या वेब सीरिजचा ट्रेलर रिलीज (Trailer Release Of Sai Tamhankars New Web Series Humanat Murders)

सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…

September 6, 2024

औषधीय गुणों से भरपूर पीच (Surprising Health Benefits Of Peach)

पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…

September 6, 2024

ऑपरेशननंतर सलमान खानने लगेचच सुरु केलं बिग बॉस २ चं शूटिंग सुरू (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18)

बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…

September 6, 2024
© Merisaheli